बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

मध्‍य प्रदेश की है इन क्षेत्रों में चीन को पछाड़ने की तैयारी, ये हैं वो स्‍थान


भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) जल्द ही टॉय और फर्नीचर निर्माण (Furniture Manufacturing) के मामले में चीन (China) को पछाड़ देगा. इसका दावा मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री (Minister of Micro, Small-Medium Enterprises-Science-Technology MP) ओमप्रकाश सखलेचा (Omprakash Sakhlecha) ने किया है. उन्होंने कहा कि खिलौना और फर्नीचर बाजार में चीन में बने उत्पादों का दबदबा है, हालांकि राज्य में बन रहे टॉय और फर्नीचर क्लस्टर के शुरू होने के बाद चीन का यह दबदबा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

दरअसल, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा प्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी इंदौर (Indore) में आयोजित फर्नीचर क्लस्टर और टॉय क्लस्टर के निवेशकों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने उद्योगपतियों से व्यापार में आने वाली परेशानियां और फर्नीचर, टॉय क्लस्टर में किए जाने वाले कामों को लेकर चर्चा की. उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी, जिससे प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा मिल सके.



मंत्री सकलेचा का कहना है कि चीन के स्तर का और उससे बेहतर सामान अब प्रदेश में ही बनेगा. साथ ही क्लस्टर चालू होने से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बैठक में पहुंचे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा के निवेश के मामले में इंदौर देश दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षक स्थान बन गया है. इंदौर में शुरू हो रहे उद्योग शहर के साथ प्रदेश के लोगों को भी रोजगार देंगे. इनसे मध्य प्रदेश का भी आर्थिक विकास होगा.

मंत्री सकलेचा ने बताया कि इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया गया है, जिसके तहत जमीन आवंटित होने के तय समय के अंदर संबंधित को वहां प्लांट लगाकर प्रोडक्शन शुरू करना होगा. वरना सरकार जमीन का दोबारा अधिग्रहित कर लेगी.

Share:

Next Post

दुनिया भर में हुईं कोरोना से 60 लाख से अधिक मौतें-WHO

Sun Mar 6 , 2022
जेनेवा । दुनिया भर (Around The World) में कोविड-19 (COVID-19) से होने वाली मौतों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) World Health Organization (WHO) के नवीनतम जानकारी से प्राप्त हुई है। पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना संक्रमण के 44,08,07,756 मामले सामने आए हैं, तथा संक्रमण […]