इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश देश का दिल है और आप इस दिल के टुकड़े हैं : शिवराज

न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आए अतिथियों से की मुलाकात, डिनर में हुए शामिल

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स (Friends of MP Chapter Leaders and Delegates) को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का दिल है और आप दिल के टुकड़े हैं। अतिथियों के आगमन से मध्यप्रदेश आनंद, उल्लास और प्रसन्नता से भरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों का मध्यप्रदेश स्वागत करता है, देश स्वागत करता है। प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। आप प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भी भाग लें। निवेश के लिए प्रयास करें।


मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम इंदौर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री चौहान होटल अंबर गार्डन में आयोजित डिनर में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, विदेश सचिव औसाफ़ सैयद सहित अन्य अधिकारी और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे अतिथि आदि सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आये अतिथियों से मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने अंबर गार्डन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अतिथियों के स्वागत के लिये पूरा क्षेत्र सजा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता में छठी बार नंबर वन बना है। सचमुच में अद्भुत है अपना इंदौर।

मुख्यमंत्री ने अतिथियों से कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ-साथ, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी जरुर भाग लें एवं निवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है, मध्यप्रदेश लेपर्ड स्टेट है, कल्चर स्टेट है और अब तो चीता स्टेट भी बन गया है। अतिथियों से आग्रह किया कि वे महाकाल लोक भी जरूर देखें। उन्होंने कहा कि आपके आगमन को हम यादगार बनाना चाहते हैं इसके लिए ग्लोबल गार्डन बनाया गया है। ग्लोबल गार्डन में एक पेड़ मैं आपके नाम का चाहता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे और आपके रिश्ते और मजबूत हों इसके लिए एक्सक्यूटिव समिति बनाया जायेगा।

चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के परिवारों के लिए हम खड़ें हैं। प्रवासियों के परिवार के लिये अलग से पोर्टल बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर आपका स्वागत करता है, मध्यप्रदेश स्वागत करता है, यह देश स्वागत करता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश ने शहरों और गाँवों के गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि जिस दिन उनके शहर, गाँव का गौरव दिवस हो, उस दिन वह अपने शहर, गाँव जाकर आएँ। शहर, गाँव के लिए अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों का पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि हम प्रवासी भारतीयों के मध्यप्रदेश में, इंदौर में आने को यादगार बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम ग्लोबल गार्डन बना रहे हैं। ग्लोबल गार्डन में एक पेड़ आपके नाम का चाहता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 11 देशों में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. है। हम प्रवासी भारतीयों से और अधिक मजबूत रिश्ते चाहते हैं। हमने प्रवासी भारतीयों के परिवार के लिए अलग से पोर्टल बना कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत को लेकर बड़ा दावा, प्रिंस हैरी पर लगा आरोप

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीते वर्ष सितंबर 2022 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (British Queen Elizabeth II) की मौत (death) के कारणों का सनसनीखेज दावा सामने आया है, जिसमें प्रिंस हैरी (prince harry) को महारानी की मौत की वजह बताया जा रहा है। आखिर प्रिंस हैरी कौन हैं और महारानी की मौत से […]