बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्रः 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, CM ने किया रिफिलिंग योजना का शुभारंभ

– मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ टीकमगढ़ मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअली भूमिपूजन

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली बहनों (darling sisters) को खुशखबरी देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये (LPG cylinder only Rs 450) में उपलब्ध होगा। उन्होंने शुक्रवार को सिलेंडर रिफिलिंग योजना (cylinder refilling scheme) का शुभारंभ किया। टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के बिलगांय गाँव की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बन गई है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री राहुल सिंह ने लक्ष्मी रैकवार से 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई। इसी प्रकार टीकमगढ़ के वार्ड नं. 26 की निवासी योजना की दूसरी उज्जवला योजना की हितग्राही अभिलाषा साहू से पंजीयन प्रक्रिया की पूर्ति करवाई।


मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को साई हॉकी स्टेडियम टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को ओंकारेश्वर से वर्चुअली संबोधित किया तथा टीकमगढ़वासियों को शुभकामनाएँ दीं। वे निरंतर हो रही वर्षा के कारण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ में 268 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण का भूमि-पूजन किया। यह टीकमगढ़ तहसील के ग्राम मधुबन की 35 एकड़ जमीन में बनेगा। इसमें 100 एमबीबीएस सीट की व्यवस्था रहेगी। आधुनिक सुबिधाओं और उपकरणों से यह सुसज्जित रहेगा। मेडिकल कॉलेज के आरंभ होने से टीकमगढ़ सहित आस-पास के जिले भी लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज निरंतर वर्षा के कारण टीकमगढ़ आ पाने में असमर्थ रहा। मैं शीघ्र ही टीकमगढ़ आकर आपसे रू-ब-रू चर्चा करूंगा। उन्होंने टीकमगढ़वासियों को मेडिकल कॉलेज के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज से प्रतिवर्ष 100 डॉक्टर तैयार होंगे। कुल 66 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला मेडिकल कॉलेज आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित होगा। मेडिकल कॉलेज के आरंभ होने से टीकमगढ़ सहित आस-पास के जिले भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ अपने प्राकृतिक सौन्दर्य और सांस्कृतिक समृद्धता के लिए प्रसिद्ध है। सरकार और टीकमगढ़वासी मिलकर टीकमगढ़ को सुंदर शहर के रूप में विकसित करेंगे।

योजना का लाभ लेने पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपनी लाड़ली बहनों से राखी पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था, यह भी कहा था कि यह सुविधा जारी रखी जाएगी। मैंने वह वचन पूरा करते हुए इसके लिए योजना लागू कर दी है। अब लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को प्रतिमाह एक सिलेंडर 450 रुपये की दर पर उपलब्ध होगा। बहनों को गैस कम्पनी से विक्रय दर पर ही सिलेंडर लेना होगा। लाड़ली बहनों को अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रिफंड की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि ऑयल कम्पनी द्वारा डाली जाएगी और यह अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा ऑयल कम्पनी को दी जाएगी। ऐसी लाड़ली बहनें जो उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं है, उनके बैंक खाते में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार डालेगी। बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की जरूरत होगी। पंजीयन उन सभी केन्द्रों पर किया जाएगा, जहाँ लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है।

हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की बात कही थी तद्नुसार अक्टूबर माह में 1250 रुपये खाते में डाले जाएंगे। यह राशि क्रमबद्ध रूप से बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक की जाएगी। लाड़ली बहनों की जिन्दगी बेहतर हो सके, यह इस दिशा में प्रयास है। बहनों के जीवन में कोई कष्ट न हो, उनका सम्मान और आत्मविश्वास बढ़े, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ और कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। बहनों की पढ़ाई के लिए हर स्तर पर व्यवस्था और प्रोत्साहन, विद्यार्थियों को सायकिल, स्कूटी और लैपटाप के माध्यम से निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनके मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पर भी राज्य सरकार द्वारा भरवाई जा रही है।

हर कठिनाई में हमारी सरकार आपके साथ है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ा है। अब केन-बेतवा लिंक परियोजना को भी मंजूरी मिल गई है। किसानों को खेती के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्य सरकार द्वारा किसानों की सहायता स्वरूप निरंतर राशि जारी की जा रही है। हम परिवार की भावना से सरकार का संचालन परिवार की भांति कर रहे हैं। आपके सुख-दुख, हमारे सुख-दुख हैं, हर कठिनाई में राज्य सरकार आपके साथ है। प्रदेशवासी सबका साथ-सबका विकास की प्रतिबद्धता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और जन-कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है।

Share:

Next Post

Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया, बेकार गया शुभमन गिल का शतक

Sat Sep 16 , 2023
कोलंबो (Colombo)। एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 के आखिरी मुकाबला (Last match of Super-4) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को छह रन से हराया दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे। जवाब में […]