इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्यप्रदेश अपडेट : कल से लौटेगी रौनक, खुलेंगे राज्य में स्कूल

  • छात्रावास भी 50 फीसद क्षमता से खुलेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कल से स्कूलों (Schools) में रौनक लौटेगी। कल से प्रदेशभर के स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता से फिर खोले जा सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, स्कूलों के खुलने के अलावा लगाई गई सारी पाबंदियां ठीक उसी तरह जारी रहेंगी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 29 जनवरी को बैठक लेकर कहा था कि विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद ही स्कूल खोले जाने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि पहली से बारहवीं तक के स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कल से खोले जा सकेंगे। इसी के साथ छात्रावास और आवासीय विद्यालय भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा है कि 17 तारीख से होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही होंगी।

गौरतलब रहे कि देशभर में कई राज्यों ने स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया है, जिसे देखते हुए यहां अभी विशेषज्ञों के परामर्श के बाद आज यह फैसला लिया गया है।

Share:

Next Post

फायदें ही नही किशमिश के ज्‍यादा सेवन के हैं नुकसान, आप भी जरूर जान लें

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली. किशमिश (Raisins) सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. स्वाद में मीठी होने के साथ ही किशमिश में कई अच्छे गुण भी पाए जाते हैं. खासतौर पर सर्दियों में किशमिश खाने से इसके फायदे दोगुना हो जाते हैं. किशमिश उन लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है जिनकी एनर्जी काफी […]