भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्‍य प्रदेशः 19 जिलों में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू

भोपाल । मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव के लिए मंगलवार को प्रात: 07 बजे से मतदान शुरू हो गया है जोकि शाम 06 बजे तक चलेगा। इसके पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल हुआ। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 

मध्‍य प्रदेश की राजनीतिे में यह पहला अवसर है, जब इतनी अधिक सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं।  इन महत्‍वपूर्ण उप चुनाव में 12 मंत्रियों सहित 355 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्‍य का निर्णय होगा। इस चुनाव में यह भी तय हो जाएगा कि मध्‍य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ही आगे बढ़ेगी या राज्‍य में एक बार फिर सत्‍ता परिवर्तन होगा और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सत्‍ता में वापसी करेगी । 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर ने बताया कि उप चुनाव में कुल 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है । मतों की गणना 10 नवम्बर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र, जिला मुख्यालय पर होगी। उप चुनाव में कुल 355 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट एवं 14 हजार 50 वीवीपेट जिलों में उपलब्ध कराई गई हैं। आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराई गई है।

यहां सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखाई दे रहे हैं।  कोविड-19 से सुरक्षित मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, पानी, तापमान की जांच व्यवस्था के साथ सामाजिक दूरी आदि का ध्यान रखा गया है । कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय इस उप चुनाव में गत निर्वाचनों की अपेक्षा एक घंटे बढ़ाया गया है। मतदान केन्द्रों पर अधिक भीड़ नहीं हो इसके लिए सहायक मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं । 

यहां हो रहे उप चुनाव 

प्रदेश के चंबल क्षेत्र में मुरैना जिले की  जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह से भिंड जिले की मेहगांव, गोहद और ग्वालियर में  ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व डबरा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। अन्‍य जिलों में दतिया के भांडेर में  शिवपुरी के करैरा, पोहरी के लिए गुना में  बमोरी व अशोकनगर में मुंगावली, अशोकनगर, सागर की सुरखी विधानसभा के लिए और अनूपपुर में अनूपपुर, रायसेन जिले की सांची विधानसभा, आगर मालवा जिले की आगर, देवास की हाटपीपल्या सीट,  धार की बदनावर, इंदौर जिले की सांवेर, मंदसौर जिले की सुवासरा, छतरपुर की मलहरा, बुरहानपुर की नेपानगर, खंडवा की मांधाता और राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। (हि.स.) 

Share:

Next Post

नीदरलैंड्स: हवा में थी मेट्रो, व्हेल मछली ने बचा ली जान

Tue Nov 3 , 2020
नई दिल्ली। नीदरलैंड्स में एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। दरअसल शहर में एक मेट्रो ट्रेन पूरी स्पीड से स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में पहुंचने को तैयार हो चुकी थी लेकिन एक ‘व्हेल की पूंछ’ ने इस ट्रेन को रास्ते में ही रोक लिया। दरअसल नीदरलैंड्स के रॉटरडैम शहर में […]