टेक्‍नोलॉजी

magical feature: बिना इंटरनेट के करें Paytm ऐप का उपयोग

वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के चलते डिजिटल लेनदेन (digital transactions) में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां तक कि शॉपिंग मॉल से लेकर हर छोटी-बड़ी जगहों पर इस समय ऑनलाइ पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। जब तेजी से पेमेंट करने की बात आती है, तो ज्यादातर लोग खासतौर से गूगल पे या पेटीएम का यूज करते हैं।
शायद आपको पता ना हो लेकिन पेटीएम में एक ऐसा जादुई फीचर आ गया है, जो आपको बिना ऐप खोले पेमेंट करने की अनुमति देता है, वो भी बिना इंटरनेट के। अगर आपको इस फीचर के बारे में नहीं पता, तो कोई बात नहीं आज आप भी सीख जाएंगे। आज के समय में लोगों के स्मार्टफ़ोन (smartphone) में इंटरनेट (Internet) का होना बहुत जरूरी है। स्मार्टफ़ोन में कई काम ऐसे भी होते हैं जो बिना इंटरनेट के नहीं किए जा सकते। इसी को देखते हुए भुगतान सेवाओं को और आसान बनाने के लिए पेटीएम (Paytm) ने एक खास फीचर को लॉन्च किया है. अब आप Paytm से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं।



ऐसे करें Paytm का उपयोग

पहला: आपका पेटीएम ऐप अपडेट होना चाहिए।
दूसरा: ऐप में एक एक्टिव डेबिट-क्रेडिट कार्ड लिंक होना चाहिए।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: अब नीचे स्क्रॉल करें और My Paytm सेक्शन में Tap to Pay ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 3: अब, सबसे नीचे Add New Card बटन पर टैप करें और कार्ड डिटेल दर्ज करें।

स्टेप 4: यहां, आप पहले से सेव किए गए कार्ड को भी चुन सकते हैं।

स्टेप 5: अब टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करें और वेरिफाई करने के लिए Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 6: Tap to Pa का उपयोग करके पेमेंट करने के लिए, अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें और NFC को एक्टिवेट करें।

स्टेप 7: अब, अपने स्मार्टफोन को NFC-activated POS machine के पास लाएं और पेमेंट होने तक इसे स्थिर रखें।

स्टेप 8: 5000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए, आपको POS मशीन पर कार्ड का पिन डालना होगा।

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 17500 के पार

Thu Feb 10 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों […]