व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 17500 के पार


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 213 अंक की बढ़त लेते हुए 58,679 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने 67 अंक चढ़कर 17,541 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 657 अंक की तेजी के साथ 58,465 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक भी 197 अंक की बढ़त के साथ 17,463 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

बिटक्वाइन ने फिर दिया निवेशकों को झटका, तीन फीसदी टूटा दाम, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का भी बुरा हाल

Thu Feb 10 , 2022
नई दिल्ली। क्रिप्टो बाजार बेहद अनियमित और जोखिम भरा है। बीते साल नवंबर से डिजिटल करेंसी के दामों में आ रही गिरावट को ने साफ कर दिया है कि पल में आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने के बाद एक झटके में यह निवेशकों को कंगाल बना देती है। बुधवार की बात करें तो दुनिया की […]