बड़ी खबर

महाराष्ट्र : कार के अंदर मिलीं जिलेटिन की 1000 छड़ें और डेटोनेटर, तीन लोग गिरफ्तार

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे इलाके में मंगलवार देर शाम (एक फरवरी) एक कार के अंदर जिलेटिन की 1000 छड़ें और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, भिवंडी में निजामपुरा पुलिस थाना एरिया के नाडी नाका में एक मारुति ईको कार पकड़ी गई। इस कार के अंदर जिलेटिन की एक हजार छड़ें और कुछ डेटोनेटर रखे थे। यह जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बता दें कि मौके से पकड़े गए तीनों लोगों की पहचान अल्पेश पाटिल, पंकज चह्वाण और समीर वेद्गा के रूप में हुई। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि पिछले साल 25 फरवरी को कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर भी जिलेटिन की छड़ों से भरी एक कार मिली थी।

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार में आज भी तेजी, सेंसेक्स 499 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। बजट के दूसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 499 अंक उछलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17700 के पार खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 472 अंक की उछाल के साथ्ज्ञ 59,334 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, […]