देश

Maharashtra : कोरोना के 136 नए मामले मिले, चार की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 136 कोरोना के नए मरीज (136 new corona patients) मिले हैं और कोरोना से 24 घंटे में चार मरीजों की मौत (death of four patients) हुई है। सूबे में अब कोरोना के कुल 870 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में 270 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 128 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79526982 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7874582 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7725919 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147793 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में स्थापित होंगे पांच नये औद्योगिक क्षेत्र, 32 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना

Wed Apr 6 , 2022
मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना को दी मंजूरी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक (council of ministers meeting) हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश में पांच नये औद्योगित क्षेत्रों की स्थापना (Establishment of five new industrial areas) के […]