बड़ी खबर राजनीति

महाराष्ट्र: नागपुर में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बड़ी रैली, राहुल-सोनिया होंगे शामिल

मुंबई (Mumbai)। आगामी 28 दिसंबर को 139वें स्थापना दिवस (139th foundation day) पर कांग्रेस (Congress) नागपुर में एक बड़ी रैली (big rally in Nagpur) आयोजित करेगी, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों को संबोधित करेंगे। रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि नागपुर की रैली के माध्यम से कांग्रेस लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी।

नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है। इसलिए कांग्रेस की रैली के मायने निकाले जा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पार्टी नेता मुकुल वासनिक की उपस्थिति में महाराष्ट्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।


विधानसभा चुनावों में हुई भारी बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनी है। वहीं, भाजपा तानाशाही तरीके से काम कर रही है। यहां तक कि देश की संसद तक सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सवाल किया कि हमलावरों को पास देने वाले भाजपा सांसदों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

नागपुर में हो रहा रैली का आयोजन
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना 1885 में मुंबई में हुई थी इसलिए नागपुर में रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के कार्यकर्ता की इच्छा है कि नागपुर में रैली हो क्योंकि नागपुर भौगोलिक रूप से नजदीक पड़ता है।

चव्हाण ने कहा कि इस रैली का राजनीतिक महत्व तो है लेकिन इसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की रैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं को बुलाने के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है।

Share:

Next Post

हिमाचलः चीन से नहीं डरते सीमा पर बसे ग्रामीण, बोले- सेना की ढाल हैं हम, जमीन का एक भी इंच नहीं देंगे

Sat Dec 16 , 2023
ईटानगर (Itanagar)। भारत-चीन सीमा (India-China border) पर बसे प्रथम गांव काहो, किबिथू और मेशाई (जिला अंजॉ-अरुचणाल प्रदेश) के लोग चीन (China) से नहीं डरते। यहां के लोगों का जज्बा और हौसला सातवें आसमान (Passion and courage seventh heaven) पर है। इन गांवों में किसी उम्र का रहने वाला हो सभी का यही कहना है, यह […]