बड़ी खबर राजनीति

Maharashtra: गांवों में हिट है भाजपा-शिंदे की जोड़ी, पंचायत चुनावों में मिली बड़ी जीत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) की जोड़ी को ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि 16 जिलों की 547 ग्राम पंचायच चुनावों में गठबंधन के 50 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार सरपंच बन गए हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार (mahavikas aghadi government) के बाद जून में मौजूदा गठबंधन की सरकार बनी थी, जिसके मुखिया शिंदे बने। जबकि, देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे।


सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि उनकी पार्टी समर्थित 259 और शिंदे गुट की शिवसेना समर्थित 40 उम्मीदवार सरपंच बने हैं। रविवार को 16 जिलों की 547 ग्राम पंचायत में वोटिंग हुई थी। उस दौरान 76 फीसदी मतदान हुआ था, जिसके मतों की गणना सोमवार को हुई। ग्राम पंचायत चुनावों के अलावा गांव के सरपंच भी सीधे चुने गए।

प्रेस वार्ता के दौरान बावनकुले ने बताया कि चुने गए 50 फीसदी से ज्यादा सरपंच शिंदे-भाजपा गठबंधन के समर्थक हैं। उन्होंने कहा, ‘ग्राम पंचायत के नतीजों ने शिंदे-फडणवीस की सरकार में महाराष्ट्र की जनता के भरोसे की पुष्टि कर दी है।’

BMC चुनाव का इंतजार
मुंबई में बृह्नमुंबई महानगर पालिका चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा था कि मानसून के बाद चुनाव आयोजित हो सकते हैं। इधर, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना समेत राज्य के सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं। फिलहाल, BMC पर शिवसेना का कब्जा है। पिछले चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी। हालांकि, शिंदे कैंप की बगावत के बाद चुनाव में समीकरण बदल सकते हैं।

Share:

Next Post

250 फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सरकारी अस्पताल में भर्ती, आर्थिक मदद की लगाई गुहार

Tue Sep 20 , 2022
नई दिल्ली। साउथ की सीनियर एक्ट्रेस जयाकुमारी (Actress Jayakumari) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जयाकुमारी किडनी से जुड़ी बीमारी (kidney disease) के चलते चेन्नई (Chennai) के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. वह 72 साल की हैं. जयाकुमारी के पास अपने इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे […]