बड़ी खबर

Maharashtra : तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस, 1 जुलाई को ले सकते हैं शपथ

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिना समय बर्बाद किए बीजेपी ने बैठकें और बातचीत शुरू कर दी है। बीजेपी भी नई सरकार के गुणा-भाग करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (new chief minister) हो सकते हैं। वह एक-दो दिन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उससे पहले शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस के बंगले पर कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे से भी बात पक्की कर ली है। उन्हें महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनाने की सहमति बन गई है अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी हैं।


ऐमजॉन पर फोन फेस्ट, 30 जून तक मोबाइल फोन्स पर बंपर ऑफर्स
देवेंद्र फडणवीस एक जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मुंबई में आज फडणवीस के आवास सागर बंगले पर बीजेपी कोर कमिटी की बैठक है। इसमें महाराष्ट्र बीजेपी के कई सीनियर नेता शामिल होंगे। इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि आगे का फैसला फडणवीस और एकनाथ शिंदे करेंगे।

राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
कोर कमिटी की बैठक के तत्काल बाद बिना समय बर्बाद किए देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर नई सरकार बनाने दावा पेश कर सकते हैं। राज्यपाल की अनुमति के बाद 1 जुलाई को शपथग्रहण हो सकता है।

उद्धव ने देर रात दिया इस्तीफा
उद्धव ठाकरे ने गुरावार रात में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उद्धव ने साढ़े नौ बजे फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। उद्धव ने फेसबुक लाइव में कहा कि मेरे पास शिवसेना है और इसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता। उद्धव ने कहा कि सीएम पद जाने का मुझे अफसोस नहीं है।

फडणवीस के बंगले पर जुटी भीड़
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई विधायक और वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर एकत्रित हुए और महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के गिरने पर एक-दूसरे को बधाई दी। इन नेताओं में से कई ने कहा कि फडणवीस जल्द ही राज्य की कमान संभालेंगे। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा आखिरकार सच्चाई की जीत हुई।

महाराष्ट्र विधानसभा का गणित
288 सीटों वाले विधानसभा में इस वक्त एक सदस्य के निधन के कारण 287 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 144 सीटों का है। बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। शिंदे के समर्थन वाले विधायकों की संख्या 39 है। 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को है। इसके अलावा बीवीए के 3 और एमएनएस के 1 विधायक भी बीजेपी खेमे में हैं। इस तरह बीजेपी का कुल आंकड़ा 161 पहुंच जाता है। वहीं, विपक्ष में शिवसेना के 16, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 2 विधायक हैं। इसके अलावा AIMIM के 2, निर्दलीय 2 विधायक हैं। यानी विधानसभा का गणित अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ है। अगर शिवसेना का बागी खेमा वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहता है तो बहुमत का आंकड़ा घटकर 124 पर आ जाएगा। उस स्थिति में भी बीजेपी आसानी से बहुमत पा लेगी।

Share:

Next Post

कर्ज में डूबा पाकिस्‍तान कर सकता है बड़ी सौदेबाजी, UAE ने मदद करने के लिए रखी ऐसी शर्त !

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली। विदेशी कर्ज में डूबा पाकिस्तान (Pakistan) अब कर्ज के लिए अपनी सरकारी कंपनियों को भी दांव पर लगाने जा रहा है. पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात से अरबों डॉलर(billions of dollars) के कर्ज के लिए ये सौदेबाजी करने वाला है. खाड़ी देशों ने पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को देखते हुए सीधे कर्ज देने से […]