बड़ी खबर

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री राणे के बंगले में अवैध निर्माण गिराने का आदेश वापस लिया


मुंबई । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra govt.) ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को सूचित किया (Informed) कि उसने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री (Union MSME Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) के स्वामित्व वाले बंगले (Bungalow) में अवैध निर्माण (Illegal Construction) को ध्वस्त करने के आदेश (Demolition Order) को वापस ले लिया है (Withdraws) ।


एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी ने जस्टिस ए.ए. सईद और एम.एस. कार्णिक की खंडपीठ को राज्य सरकार के रुख से अवगत कराया। यह बयान कलेक्टर के 21 मार्च के आदेश के खिलाफ दायर याचिका के बाद आया है, जिसमें राणे को बंगले में किए गए कथित अनधिकृत निर्माण को हटाने का आदेश दिया गया था और कहा था कि नहीं हटाने पर संबंधित अधिकारी इसे गिरा देंगे।

कुंभकोनी ने यह भी कहा कि सरकार मामले में कार्रवाई करने से पहले राणे द्वारा कथित अवैधताओं को नियमित करने के किसी भी आवेदन पर विचार करेगी और अदालत ने राज्य को कानून के अनुसार कोई भी नई आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की स्वतंत्रता दी।

यहां तक कि महा विकास अघाड़ी सरकार और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच एक बड़ी लड़ाई छिड़ गई, क्योंकि राणे ने विभिन्न आधारों का हवाला देते हुए कलेक्टर के आदेश को चुनौती दी थी।

आदेश से पहले कोई कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया था और न ही कोई जवाब मांगा गया था। आदेश पारित करने से पहले कोई सुनवाई नहीं की गई थी, यह अधिकार क्षेत्र या शक्तियों के बिना और मनमानी थी। यह याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का हनन था। राज्य सरकार की दलीलों के बाद हाईकोर्ट ने राणे की याचिका का निपटारा किया।

Share:

Next Post

रोजाना खाली पेट इन चीजों का करें सेवन, बूस्‍ट होगी एनर्जी, मिलेंगे कई फायदें

Tue Mar 29 , 2022
नई दिल्ली। अच्छी सेहत के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट (healthy breakfast) के साथ दिन की शुरुआत करना बहुत जरूरी है. सुबह के वक्त हमारी बॉडी को अच्छे न्यूट्रिशन (Nutrition) की आवश्यकता होती है जो ना सिर्फ हमारे एनर्जी लेवल को बूस्ट करता है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकालता है. दरअसल ब्रेकफास्ट में गलत कॉम्बिनेशन […]