बड़ी खबर

Maharashtra: ठाणे की फैक्ट्री में सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में वागले इंडस्ट्रियल एस्टेट एरिया (Wagle Industrial Estate Area) में शनिवार रात एलपीजी सिलिंडर (lpg cylinder) में विस्फोट के बाद एक रासायनिक कारखाने (chemical factory) में भीषण आग लग गई। अभी आग पर काबू पाने और बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि शनिवार की रात करीब 10 बजे कारखाने की उस यूनिट में आग लगी जहां गैस सिलेंडर भी रखे गए थे। आग लगने से गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। इस वजह से आग और भी तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस सिलिंडरों के विस्फोट की तेज आवाज को सुनने के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। कारखाने के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आरडीएमसी और दमकल कर्मियों की टीमों के साथ दमकल की दो गाड़ियां लगाई गई हैं।

Share:

Next Post

Ukraine war के बीच रूस ने किया अपनी Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, जानें इसकी विशेषता

Sun May 29 , 2022
मॉस्को। यूक्रेन से युद्ध (Ukraine war) के बीच रूसी नौसेना (Russian Navy) ने शनिवार को अपने हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का एक और सफल परीक्षण किया। इस परीक्षण के जरिए रूसी सेना ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का प्रदर्शन किया है। जिरकॉन क्रूज मिसाइल का […]