देश

कोरोना संकटकाल के चलते महाराष्ट्र में होगी 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

मुंबई । उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। साथ ही नागपुर जिले में काटोल स्टेेट रिजर्व पुलिस फोर्स में महिला बटालियन की भी स्थापना की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के संकटकाल में पुलिसकर्मियों की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसी वजह से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

गृह विभाग की ओर से राज्य में 8 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव पेश किया गया था। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है। अजीत पवार ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों की भर्ती के बाद कोरोना के संकटकाल में पुलिसबल को राहत मिल सकेगी।

Share:

Next Post

जापान में बाढ़ और भूस्खलन में मौत का आंकड़ा 50 हुआ, कई लोगों का अब तक पता नहीं

Wed Jul 8 , 2020
टोक्यो । दक्षिणी जापान में आई बाढ़ और जमीन धंसने की घटना के बाद यहां मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है। अभी तक कई लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, तो दूसरी ओर बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे तमाम लोगों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला पिछले दो दिनों से […]