आचंलिक

मिशन 23 की तैयारी में जुटे दावेदार

  • हटा में पूर्व विधायक का शक्ति प्रदर्शन सम्मेलन संपन्न

हटा। निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब दलगत नेताओं का फोकस आगामी विधानसभा चुनावों यानी मिशन 2023 पर है जिसे लेकर भिन्न भिन्न तरीको से शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है और जब कोई मौका या अवसर हो तो दावेदार उसको शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से संदेश देने में पीछे नहीं है। हटा विधानसभा क्षेत्र से दो पंचवर्षीय तक सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक पद पर काबिज रही उमादेवी खटीक द्वारा उमा पैलेस में आयोजित सम्मेलन के तरह तरह के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। उमादेवी खटीक द्वारा यह आयोजन अपनी बेटी और नगर परिषद अमानगंज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सारिका खटीक के स्वागत सम्मान में आयोजित किया गया था जिसमें हटा विधानसभा क्षेत्र में पंचायत आम चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधियों सहित समाज सेवा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का सम्मान किया गया लेकिन बड़ी संख्या में हटा, पटेरा क्षेत्र से कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने उमा देवी की सियासी पारी की पुन: दावेदारी को तरोताजा कर दिया।


कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह विधायक अजय टन्डन, जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष गौरव पटेल, उपाध्यक्ष डॉ मंजू देवलिया, जिला पंचायत दमोह के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पटेरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष बद्री पटेल, विभिन्न मंडलों के भाजपा अध्यक्षए युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों सहित हटा विधानसभा और दमोह जिले की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय चेहरों की उपस्थिति ने मिशन 2023 को लेकर उमादेवी खटीक की दावेदारी लगभग तय कर दी। वही कार्यक्रम में हटा विधायक पी एल तंतवाय की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही हालांकि उनकी प्रतिनिधि के रूप में पत्नी रामकली तंतुवाय मंच पर बैठे नजर आई। अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरिता का केला से तुलादान किया गया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने उमादेवी खटीक को स्वयं के द्वारा विधायक बनाए जाने के आशीर्वाद और मंत्री पद तक पहुंचने की अपनी पूर्व इच्छा भी जाहिर की मंच पर हटा के राम गोपाल जी मंदिरए बालाजी सरकार के महंत सहित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्यामसुंदर दुबे के अलावा नगर पालिका हटा का नवनिर्वाचित अमला भी मौजूद नजर आया कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया वहीं स्थानीय पत्रकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों का भी मंच से सम्मान किया।

Share:

Next Post

संघ के आह्वान पर प्रतिवाद दिवस मना कर न्यायालयलीन कार्य से अलग रहे अभिभाषक

Sun Oct 2 , 2022
मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन गंजबासौदा। अभिभाषक संघ के आव्हान पर सभी अधिवक्ताओं ने प्रतिवाद दिवस मनाते हुए न्यायालीन कार्य से विरत रहकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा है ज्ञापन में कहा गया है कि निवेदन है कि 30 सिंतबर को जबलपुर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के संबंध में […]