बड़ी खबर राजनीति

Punjab में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस समेत 54 अधिकारियों का रातोंरात तबादला

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में बीती सोमवार रात बड़े प्रशासनिक बदलाव (Administrative Reshuffle) हुए हैं. इस दौरान 11 आईएएस (IAS) अधिकारियों और 43 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. मुख्स स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल (Hussan Lal) की जगह 1994 के IAS अधिकारी आलोक शेखर (Alok Shekhar) लेंगे. परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे लाल को निवेश प्रोत्साहन का मुख्य सचिव बनाया गया है. इनके अलावा भी कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं.

सुमेर सिंह गुर्जर को दिव्यांग संबंधी मामलों का आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले वे स्वतंत्रता सेनानी विभाग देख रहे थे. ऊर्जा विभाग में सचिव रविंद्र कुमार कौशिक को PUNSUP का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी दिलराज सिंह संभाल रहे थे. दलजीत सिंह मंगत को फिरोजपुर डिवीजन के आयुक्त के साथ-साथ योजना सचिव बनाया गया है. दिलराज सिंह राजस्व और पुनर्वास के सचिव बनाए गए.


तबादला किए गए अन्य IAS अधिकारियों में भुपिंदर सिंह-2 (सामाजिक न्याय के निदेशक), संदीप कुमार (लुधियाना शहरी विकास के अतिरिक्त उपायुक्त), आदित्य डचलवाल, हरप्रीत सिंह (एसडीएम डेरा बाबा नानक), आकाश बंसल (एसडीएम खरार) का नाम शामिल है।

इसके अलावा 43 पीसीएस अधिकारियों में आनंद सागर शर्मा, संदीप सिंह गढ़ा, वरिंदर पाल सिंह बाजवा, नवनीत कौर सेखों, कानु ठिंड, जशनप्रीत कौर गिल, चारुमिता, गीतिका सिंह, नरिंदर सिंह धालीवाल, बलबीर राज सिंह, राजेश कुमार शर्मा, काला राम कांसल, जल इंदर सिंह, हिमांशु गुप्ता, जगदीप सैगल, अल्का कालिया, अमित गुप्ता, विनीत कुमार, अंगुर मोहिंद्रू, स्वाति तिवाना, विकास हीरा, हरप्रीत सिंह अटवाल, राजेश कुमार शर्मा, मंजीत कौर, रंजीत सिंह, हरबंश सिंह-1, परमजीत सिंह-3, रविंदर सिंह अरोरा, हरबंस सिंह-2, अमरिंदर सिंह माल्ही, सुहा सिंह, इनायत, कानू गर्ग, केशव गोयल, नमन मारकन, अर्शदीप सिंह लोबाना, लाल विश्वास बैंस, बलजिंदर सिंह ढिल्लन, विक्रमजीत सिंह पांठे, करमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, संजीव कुमार, गुरबीर सिंह कोहली का नाम शामिल है.

Share:

Next Post

आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाए, यहां जाने दिग्गजों की राय

Tue Jul 27 , 2021
  मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग को देखते हुए सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (gold and silver) में एक दायरे में कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (gold and silver) उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका, […]