देश

ममता बनर्जी- बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है, इसे गुजरात बनने की इजाजत नहीं दे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने पर पलटवार किया। ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है, हम इसे गुजरात बनने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। बीजेपी के गुजरात मॉडल ( Gujarat Model) पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (23 दिसंबर) को एक कार्यक्रम में कहा, ”राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और ‘जयहिंद’ के नारे, ये सभी पश्चिम बंगाल से विश्व को दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है।हम इसे गुजरात में तब्दील करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।”

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, “बंगाल की मिट्टी जीवन का स्रोत है। हमें इस मिट्टी की रक्षा करनी है। हमें इस पर गर्व करना है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हो सकता जो बाहर से आकर कह सकता है कि इस स्थान को गुजरात में बदल दिया जाएगा।” राज्य में आने वाले 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर राजनीति तेज हो गई है।

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि राज्य में किसी भी धार्मिक विभाजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ”हमारा संदेश है कि हम सभी के लिए हैं … मानवता सभी के लिए है चाहे वह सिख, जैन, मुस्लिम या ईसाई हो। हम उनके बीच कोई विभाजन नहीं होने देंगे।” ममता बनर्जी का ये बयान अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद आया। जिसमें अमित शाह ने कहा था कि पश्चिन बंगाल आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। अमित शाह ने राज्य की अर्थव्यवस्था और उद्योग को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 1950 और 1960 के दशक के आंकड़ों का हवाला देते हुए अमित शाह ने कहा था कि राज्य में उद्योग नियमित रूप से सिकुड़ रहे हैं। आजादी के बाद, बंगाल जीडीपी में एक तिहाई योगदान देगा। वो सपना खत्म हो रहा है।

Share:

Next Post

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.01 करोड़ पार, 1.46 लाख से ज्यादा मौतें

Thu Dec 24 , 2020
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 1,01,23,544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,46,778 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 96,92,061 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके […]