देश राजनीति

ममता बनर्जी की व्यर्थता के कारण किसानों को नहीं मिल रही मदद : राज्यपाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी व्यर्थता के कारण राज्य के किसानों को वित्तीय मदद से वंचित रखा गया है। गुरुवार को राज्यपाल ने दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल के किसानों को अब तक 1400 करोड़ रुपये की सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। क्योंकि राज्य की सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्राप्ति के लिए केंद्र सरकार को किसानों की सूची ही नहीं भेजी।

अपने दूसरे ट्विट में राज्यपाल ने लिखा है कि पिछले सात फरवरी 2020 को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान मैंने कहा था कि राज्य के किसानों को अभी तक मात्र 620 करोड रुपये मिले हैं। किसानों के प्रति अन्याय उचित नहीं। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले किसानों को केंद्र से मिलने वाली राशि मिलनी ही चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले-15 अगस्त पर दिखें तो बताना

Thu Aug 13 , 2020
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के विजन को लेकर जम कर हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी के 15 महीने के विजन को सभी ने देखा है। उनका विजन था युवा ढोर चराएंगे, युवा बैंड बजाएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 15 महीने में पूरे प्रदेश का […]