बड़ी खबर

ममता की टीएमसी और मायावती की बसपा बीजेपी की बी टीम- भूपेश बघेल


नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को बीजेपी (BJP) की ‘बी टीम’ (B team) करार दिया है।


उत्तर प्रदेश में पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल कांग्रेस ही है, जो बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। बसपा और इन दिनों गोवा समेत देशभर में तृणमूल बीजेपी की टीम की भूमिका निभा रही है।भूपेश बघेल ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने इरादे साफ करने होंगे कि वह मोदी सरकार के खिलाफ लड़ रही है, या विपक्ष के साथ है। उनकी बातचीत से लगता है कि वह बीजेपी को नहीं, बल्कि विपक्ष से लड़ रही हैं। कांग्रेस के बिना राष्ट्रीय स्तर पर कोई विपक्षी गठबंधन संभव नहीं है। बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी है। गोवा में टीएमसी चुनाव लड़ रही है, जहां उनको पता है कि राज्य में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। ऐसे में वह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वहां से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूरे साल की टीएमसी राज्य में नदारद रहीं।

बघेल ने कहा ममता बनर्जी बोलती हैं कोई यूपीए नहीं है, जबकि वे तो 2012 से ही यूपीए का हिस्सा नहीं हैं तो वह इस पर बयानबाजी क्यों कर रही हैं। वो सत्ताधारी दल से लड़ रही हैं या विपक्षी दलों के नेताओं से लड़ना चाहती हैं। ममता बनर्जी को इरादे स्पष्ट करने होंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोग डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि वहां तानाशाही पार्टी सत्ता में है जहां असहमति की आवाज दबा दी जाती है। बघेल ने दावा किया कि भाजपा ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है, इसके बजाय वह मजहबी टिप्पणियों के माध्यम से लोगों का ध्यान बंटाने और आपस में बांटने की ही कोशिश की है।

उन्होंने कहा कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन के खिलाफ लड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि दो अन्य विपक्षी दल कहीं नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा बसपा तो चुनाव से पहले या बाद में बीजेपी को समर्थन करने ही जा रही है इसलिए उनको इस बात का ऐलान पहले ही कर देना चाहिए।

Share:

Next Post

कार में रखी पानी की बोतल की वजह से युवक की चली गई जान, जानें पूरा मामला

Sun Dec 5 , 2021
ग्रेटर नोएडा. एक छोटी सी गलती भी कभी कभी इंसान की जान पर भारी पड़ती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जहां कार में पानी की एक बोतल की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई. दरअसल दिल्ली (Delhi) के रहने वाले इंजीनियर अभिषेक झा दोस्त के साथ कार से […]