बड़ी खबर

नगालैंड फायरिंग मामले में चढ़ा सियासी पारा, राहुल बोले- आखिर क्‍या कर रहा है गृह मंत्रालय?

नई दिल्ली. नागालैंड (Nagaland) में शनिवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 14 लोगों की मौत को लेकर राज्य के राज्यसभा सांसद केजी केने ने कहा कि वह इस मुद्दे को कल संसद में उठाएंगे. इंडिया टुडे से बात करते हुए केने ने कहा, “यह चौंकाने वाला है, यह बेहद निंदनीय है, मैं तथ्यों का पता लगाए बिना इसकी डीटेल में नहीं जा सकता. मैं इस मुद्दे को उठाने के लिए संसद में शून्यकाल के दौरान अध्यक्ष से अनुमति लूंगा.’ इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागालैंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा कि एक उच्च स्तरीय एसआईटी मामले की जांच करेगी.

‘गृह मंत्रालय आखिर कर क्या रहा’
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा- यह घटना दिल दुखाने वाली है. भारत सरकार(Indian government) को इसपर जवाब देना चाहिए. जब हमारी ही भूमि पर न तो नागरिक और न ही सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं तो गृह मंत्रालय वास्तव में क्या कर रहा है?



‘बर्खास्त किए जाएं गृह मंत्री अमित शाह’
इधर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए. फ्रिंज समूहों के साथ उनके सभी शांति समझौते केवल धोखा देने के लिए थे. नवंबर में मणिपुर में विद्रोहियों द्वारा 7 अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी. पूर्वोत्तर में शांति नहीं, केवल हिंसा है.’

ओवैसी ने आगे कहा कि ‘एनएससीएन आईएम के साथ बातचीत के मामले में शाह के सभी सलाहकार विफल रहे और अब उनके सफल होने का कोई मौका नहीं होगा. कश्मीर में सेना के 9 जवानों की जान का बदला किसी सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं लिया गया, बल्कि उसके तुरंत बाद दुबई में क्रिकेट खेला गया.’

उन्होंने कहा कि ‘शाह द्वारा धारा 370 को हटाना और अक्साई चीन को वापस लेने का बयान अब एक जुमला भर है. शाह को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें सीधे बर्खास्त किया जाना चाहिए. मैं इसके लिए कल लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दूंगा.’

‘घटना की गहन जांच हो’
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘नागालैंड की खबर चिंताजनक हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. हमें घटना की गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले!’

क्या हुआ था नागालैंड में?
नगालैंड के मोन जिले में शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. कथित तौर पर यहां 6 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे. इसी पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में अधिक लोग मारे गए. मामले को लेकर असम राइफल्स ने बताया कि ‘दरअसल, विद्रोहियों के संभावित मूवमेंट की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर क्षेत्र में विशिष्ट अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी. घटना और उसके बाद के परिणामों पर हमें खेद है. दुर्घटना में हुई मौतों के कारणों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस घटना में सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक सैनिक की मौत हो गई है.’

Share:

Next Post

ममता की टीएमसी और मायावती की बसपा बीजेपी की बी टीम- भूपेश बघेल

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को बीजेपी (BJP) की ‘बी टीम’ (B team) करार दिया है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री […]