जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मंडी समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जबलपुर। कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासन स्तर पर एक वर्ष पूर्व मिले आश्वासन के बावजूद भी उनकी मांगे पूरी न होने पर सांकेतिक प्रदर्शन शुरु कर दिया है। जिसके तहत आज शुक्रवार को अधिकारी व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मण्डी बोर्ड के आह्वान पर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व समिति कर्मियों का अमेलन मंडी बोर्ड में कराये जाने का आश्वासन दिया गया था। इसके साथ ही उनकी अन्य मांगो को पूरा करने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। जिस पर विरोध स्वरूप कर्मियों ने आज काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है।

Share:

Next Post

वकील के घर से लाखों का माल ले गया चोर

Fri Sep 3 , 2021
सिविल लाईन पवित्र अपार्टमेंट में वारदात जबलपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्रातंर्गत पवित्र अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-5 में रहने वाले हाईकोर्ट के एडवोकेट सौरभ भूषण श्रीवास्तव के घर से कोई अज्ञात चोर कीमती सोने की पांच अंगूठी व तीन तोले का एक कड़ा व 22 हजार रुपये की नगदी कुल ढाई लाख रुपये का माल चुरा […]