उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

Mandsaur कृषि उपज मंडी सोयाबीन और लहसुन की हुई बम्पर आवक

मंदसौर। नौ दिनों की लम्बी छुट्टियों के बाद  कृषि उपज मंडी (Mandsaur Agricultural produce market) खुली। मंडी में सोमवार को लहसुन और सोयाबीन की बम्पर आवक (Garlic and soybean bumper inward) हुई, लेकिन किसान लहसुन के भाव से संतुष्ट नजर नहीं आयें उनके अनुसार भाव कम दिये जा रहे है। वहीं सोयाबीन के दाम सोमवार को भी उंचे रहे 6000 रूपय प्रति क्विंलट के उपर सोयाबीन बिकी।



कुचड़ोद से लहसुन बेचने आयें किसान पप्पूसिंह ने बताया कि 4500 रूपये प्रति क्विंटल लहसुन के भाव छुट्टियों के पहले मिल रहे थे उसी क्वालिटी की लहसुन के भाव 3000 रूपये प्रति क्विंटल ही मिले है। वहीं वाहन में ही फसलों की नीलामी करने से हमें नुकसान है ढेर लगने पर ही अच्छे भाव मिल पाते है।

मंडी निरीक्षण अजित भाभर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंडी में ढेर लगाकर निलामी पर रोक लगा दी गई है। अब सभी फसलों की नीलामी वाहनों में ही की जा रही है।

मंडी के बाहर लगी फसलों से लदे वाहनों की लम्बी कतार
नौ दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को मंदसौर मंडी खुलने वाली थी जिसके चलते रविवार सुबह से किसानों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका था रविवार की शाम तक मंडी का मुख्य द्वारा ही बंद करना पड़ गया था। जिसके बाद सोमवार को भी मंडी के बाहर फसलों से लदे वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली। इन दिनों मंडी में लहसुन, गेहूं और सोयाबीन की बम्पर आवक हो रही है।

Share:

Next Post

निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई : CM

Mon Apr 5 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना के उपचार में कोई भी निजी अस्पताल शासन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि नहीं वसूलें। निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट (Rtpcr test) के लिए भी तय दर से अधिक […]