इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

चुनाव परिणामों से पहले शुरू हो गई जोड़तोड़ और सौदेबाजी

  • निर्दलियों के साथ सपा-बसपा विधायकों की मनेगी दीपावली
  • कांग्रेस और भाजपा ने बनाई रणनीति

इंदौर। अग्निबाण का विश्लेषण सही निकला और कांग्रेस-भाजपा ने निर्दलियों के साथ बसपा-सपा पर डोरे कालना शुरू कर दिए हैं। 10 नवम्बर को तो जनता तय करेगी कि उसका फैसला क्या रहा, मगर परिणामों से पहले ही सरकार बनाने की जोड़तोड़ और सौदेबाजी शुरू हो गई है। भाजपा जहां अलग-अलग बैठकें कर रही है, वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 11 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पर बुलाई है। वहीं उन्होंने फिर सौदेबाजी करने के आरोप भी भाजपा पर लगाए हैं।

अगले तीन साल में प्रदेश में किसकी और कैसी सरकार चलेगी इसका फैसला तो मतदाताओं के निर्णय से मिलेगा, जब 28 सीटों के परिणाम आएंगे। कांग्रेस के लिए फिर से हालांकि सरकार बनाने की राह कठीन है, क्योंकि उसे सभी 28 सीटें जीतना पड़ेगी। मगर उसका जोर इस बात पर है कि वह अधिक से अधिक सीटें जीतकर सरकार को अस्थिर करने की प्रक्रिया में शामिल रहे, ताकि निकट भविष्य में मध्यावधि चुनाव की नौबत तक लाई जा सके। कांग्रेस का दावा है कि जनता ने जिस तरह से बम्पर वोटिंग की है उससे 20 सीटों पर उसकी जीत कम से कम तय है। दूसरी तरफ भाजपा भी ऐसे ही दावे कर रही है और निर्दलियों, सपा-बसपा विधायकों से सम्पर्क साधने का काम शुरू कर दिया है। इन विधायकों की दीपावली जरूर अच्छी मन जाएगी, अगर सीटों की संख्या भाजपा की कम रहती है।

इंदौर के दो विधायकों से सम्पर्क की भी चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल ही आरोप लगाया कि भाजपा ने एक बार फिर सौदेबाजी और बोलियां लगाने की राजनीति शुरू कर दी। लगातार कांग्रेस के विधायकों और निर्दलियों की ओर से सूचना मिल रही है कि भाजपा के लोग सम्पर्क कर तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इंदौर के भी दो कांग्रेस विधायकों और विशाल पटेल से भाजपा द्वारा चर्चा किए जाने की खबरें हैं। जानकारों का कहना है कि भाजपा के कद्दावर मंत्री नरोत्तम मिश्रा से शुक्ला परिवार की नजदीकी रिश्तेदारी है। शुक्ला परिवार की बेटी नरोत्तम मिश्रा की भांजा बहू है और सूत्रों के मुताबिक श्री मिश्रा भी कांग्रेस विधायक के सम्पर्क में हैं। इसी तरह देपालपुर के विशाल पटेल से भी सम्पर्क किया गया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं है, मगर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेजी से चल पड़ी है।

 

Share:

Next Post

दीपावली के पहले ही खराब हो गई शहर की एयर क्वालिटी

Sat Nov 7 , 2020
निर्माण कार्यों और बढ़ते ट्रैफिक ने बढ़ाई चिंता इंदौर। दीपावली के पहले ही शहर की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 200 के आसपास मंडरा रहा है। इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। आने वाले दिनों में पटाखों के कारण […]