भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर चंबल संभाग सहित मप्र के कई शहर शीतलहर की चपेट में

भोपाल । मध्य प्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अब मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया है। आसमान साफ होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। ग्वालियर और चंबल संभाग शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। राजधानी भोपाल में भी ठंडी हवा चलने से ठिठुरन का अहसास हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ बर्फबारी से पट गए हैं। वहां से मैदानी इलाकों की तरफ आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश ठिठुरने लगा है। न्यूनतम तापमान तीन डिग्री पर आ चुका है। अभी ठंड के तीखे तेवरों से राहत की उम्मीद भी नहीं दिख रही है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान दो से 5 डिग्री तक गिर चुका है। प्रदेश के 6 शहरों में शुक्रवार को पारा 5-6 डिग्री के आसपास और 23 शहरों में 10 डिग्री या उससे कम रहा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे सर्द रात दूसरे दिन भी दतिया की रही। दतिया का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा। ग्वालियर का पारा 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं तथा एक-दो स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। दतिया, ग्वालियर, गुना, सागर और नौगांव शीतलहर की चपेट में आ गए है। भिंड, शिवपुरी, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, रतलाम, धार, खजुराहो, रीवा में शुक्रवार को कोल्ड डे रहा। आगामी 2 दिनों के दौरान तापमान में कुछ और कमी आने की संभावना है, जिससे सर्दी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि 20 दिसम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है, लेकिन यह सिस्टम कमजोर है। इस वजह से इसका मौजूदा मौसम के मिजाज पर विशेष प्रभाव पड़ने के आसार कम ही हैं।
इन शहरों में आज भी कोल्ड डे के आसार
ग्वालियर, दतिया, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, भोपाल, सागर, रीवा, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, धार,शाजापुर जिलों में शनिवार को कहीं शीतलहर या कहीं कोल्ड डे रह सकता है।

Share:

Next Post

इंदौर : जूते के शोरूम में लगी भीषण आग

Sat Dec 19 , 2020
इन्दौर। संविदनगर स्थित सब्जी मंडी के पास एक चार मंजिला मल्टी में बने जूते-चप्पल के शोरूम में आज सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ी। चूंकि शोरूम कांच का बना हुआ था, इसलिए आग […]