विदेश

China की धमकी से Bitcoin सहित कई क्रिप्टो करेंसी में आई गिरावट

नई दिल्‍ली। चीन (China) के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी (Digital currency)  गतिविध‍ियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा!  बैंक ने कहा है कि वर्चुअल करेंसी के लिए ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करने और डेरिवेटिव जैसी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है!  यही नहीं बैंक ने कहा है कि चीन में ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी क्रिप्टो करेंसीज भी लीगल नहीं मानी जाएंगी!  मीडिया खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बिटकॉइन की कीमत 4 फीदी से ज्यादा गिर गई और 42,378 डॉलर पर पहुंच गई. इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) की कीमत में 8 फीसदी और एक्सआरपी (XRP) की कीमत में 7 फीसदी गिरावट आई है।



अब माना जरहा है कि चीन इसके पहले भी कई बार क्रिप्टोकरेंसी के ख‍िलाफ सख्त रवैया अपना चुका है। इसके पहले चीन क्रिप्टो माइनिंग पर भी सख्त कार्रवाई कर चुका है। ऐसा माना जाता है क‍ि क्रिप्टो माइनिंग में काफी बिजली खर्च होती है।  असल में पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) का कहना है कि वह क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को बढ़ावा देने वाले फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, पेमेंट कंपनियों और इंटरनेट कंपनियों पर पाबंदी लगाएगा। चीन के केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि घरेलू निवेशकों को सर्विस देने वाले विदेशी एक्सचेंजेज पर पाबंदी लगाई जाएगी।

विदित हो कि बिटकॉइन की कीमत में लगातार एक हफ्ते की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी आई थी लेकिन एक बार फिर यह गिरावट की ओर है. अप्रैल मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।

Share:

Next Post

DC vs RR: पिछले मैच में संजू की टीम ने किया था बड़ा उलटफेर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Sat Sep 25 , 2021
अबू धाबी। आईपीएल 2021 के 36वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना एक बार की चैंपियन (2008) राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन से शुरू होगा। तीन बजे टॉस होगा। दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। […]