भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Collector की Coaching से पढ़कर निकले कई भावी अफसर

  • गुना जिले में आईएएस भास्कर लक्षकार ने शुरू कराई थी क्लासेस

भोपाल। दो साल पहले गुना कलेक्टर (Guna collector) रहते आईएएस भास्कर लक्षकार (IAS Bhaskar Laxkar) ने सिविल सर्विसेस (Civil Services) परीक्षाओं के लिए शुरू कराई गई कोचिंग (Coaching) के अब परिणाम सामने आने लगे हैं। इस कोचिंग Coaching) में पढ़ाई करने वाले दो दजर्न करीब परीक्षार्थी पीएससी (PSC) एवं सिविल जज (Civil Judge) की प्रारंभिक परीक्षाओं को पास कर चुके हैं। खास बात यह है कि नि:शुल्क कोचिंग (Free coaching) में छात्रों को उपयोगी टिप्स अफसर (Tips officer) ही देते हैं।
आईएएस भास्कर लक्षकार (IAS Bhaskar Laxkar) ने 2019 में गुना में अन्य अधिकारी एवं शहर के शिक्षाविदों के साथ मिलकर नि:शुल्क कोचिंग (Free coaching) एवं लाइब्रेरी शुरू कराई थी। इसके लिए जगह, फर्जीचर, किताबें एवं अन्य सामान्य कलेक्टर ने अपने स्तर पर अरेंज कराया था। सिविल सर्विस की क्लास लेने खुद जाते एवं अन्य अधिकारी सिविल जज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लास लेते थे। एमपी पीएससी प्री परीक्षा में इस कोचिंग से 17 परीक्षार्थी सिलेक्ट हुए थे। जबकि हाल ही में आए सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा में गुना जिले की 6 लड़कियां नीलम सोनकर, अनीता पंत, निहारिका मिश्रा, जिनी राजपूत, राजेन्द्र धाकड़ एवं शोहेब कुरैेशी का चयन हुआ है।

अभी भी चालू है कोचिंग
राज्य शासन ने पिछले साल भास्कर लक्षकार को गुना से हटाकर भोपाल पदस्थ कर दिया था। गुना से हटने के बाद भी लक्षकार नि:शुल्क कोचिंग से जुड़े हैं। वे समय खाली समय में प्रतियोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स भी देते हैं। हालांकि जिले के अन्य अधिकारी एवं अन्य लोगों के सहयोग से कोचिंग का संचालन हो रहा है।

Share:

Next Post

Black Fungus : मुंह में ब्लैक फंगस को फैलने से रोकने के लिए बरतें ये सावधानी

Tue May 25 , 2021
इंदौर। कोरोनावायरस का कहर जारी है, ऐसे में ब्लैक फंगस के मामले लगातार अलग- अलग राज्यों में बढ़ते जा रहे है। म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारें हर प्रयास कर रही है। इस बीमारी के चपेट में वो लोग जल्दी आ रहे हैं जो लंबे समय से ऑक्सीजन की […]