उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

रतलाम रेल मंडल में लॉकडाउन के दौरान कई उत्कृष्ट कार्य किए गएः डीआरएम

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा ऑनलाइन प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल से होकर कुल 598 श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं 851 एम्पटी श्रमिक स्पेशल ट्रेन का अर्थात कुल 1449 श्रमिक रेक का परिचालन किया गया। इस दौरान रतलाम मंडल से कुल 4,54,228 फुड पैकेट एवं 4,57,001 पानी की बोतलें श्रमिकों को उपलब्ध करवाई गई।

25 मई से धनवापसी का आरंभ किया गया तथा पहले दिन ही लगभग 14 लाख की धनवापसी की गई । रतलाम मंडल पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल लगभग 40,500 से अधिक मास्क का निर्माण कर कर्मचारियों को वितरण किया पर किया गया है। रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के दौरान डीजल कर्षण प्रशिक्षण केन््द्र द्वारा याँत्रिक, विद्युत एवं सिविल विभाग के कर्मचारियों को 7167 ट्रेनी डेज की रिफ्रेशर ट्रेनिंग करवाई गई ।

उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पताल में 44 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें आने/जाने के रास्ते अलग रखे गए है। आईसोलेशन वार्ड के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के दो टीम बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मंडल पर स्वीकृत कार्य पर 57.10 लाख की लागत से 28575 मानव दिवस का कार्य किया गया। जून एवं जुलाई, 2020 में माल लदान से 263 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33.69 प्रतिशत अधिक है। नॉन फेअर रेवेन्यू से वर्ष 2020-21 में 1.75 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि मिनी रेक( मिनिमम 20 वैगनों) के संचालन के लिए दूरी सीमा को बढ़ा दिया गया है तथा अब मिनी रेक 1500 ्यरू से अधिक दूरी के लिए लोड किया जा सकता है। इसके तहत 1500 से 2000 किमी तक के लिए 7.5 प्रतिशत एवं 2000 किमी से अधिक दूरी के लिए 10 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा। यह योजना 30 सितंबर तक लागू है। इसके अतिरिक्त मंडल पर ट्रांसपोर्टरों की सुविधा के लिए 20 से अधिक प्रोत्साहन योजनाएं आरंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि मंडल के रतलाम, शुजालपुर, मांगलिया गांव, देवास, नीमच , चंदेरिया आदि स्टेशनों के गुड्स शेड के अप्रोच रोड, पानी, बिजली आदि की उचित व्यवस्था की गई है। वर्ष 2020-21 में मंडल पर कुल 35 परिचालन व्यवधान को दूर किए गए हैं जिसमें रतलाम अप यार्ड का महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल है। यार्ड में गाडिय़ोंं की गति बढ़ाने के लिए रतलाम अप यार्ड में कर्व को दूर कर रेलवे ट्रैक को सीधा किया गया।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान अधिक समय का ब्लॉक लेकर निरंतर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इस दौरान 13.17 ट्रैक किमी का रेल नवीनीकरण, 3.905 किमी ट्रैक का फॉर्मेशन ट्रिटमेंट, 15 टर्न आउट की बीसीएम ट्रैक मशीन से गहरी छनाई, 458.270 किमी प्लेट ट्रैक एवं 221 टर्नआउट की टैम्पिंग, 12 स्वीच एवं 21 क्रॉसिंग का नवीनीकरण,11.571 हजार क्यूबिक मीटर बैलास्ट ट्रैक पर डाला गया।

कार्मिक विभाग रतलाम द्वारा रेलवे कर्मचारियों की सुविधा के लिए ई समाधान एप बनाया गया है जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा 15 अगस्त को किया गया। इस एप्प पर कर्मचारियों को कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। 15 अगस्त को रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़, नीमच एवं मंदसौर स्टेशन पर एक सादे समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का लोकार्पण किया गया ।

शाजापुर: आगरा-मुंबई हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, तीन की मौत, दो गंभीर
शाजापुर । आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के चलते हाईवे पर यातायात जाम हो गया।

आगरा-मुबई रोड पर पनवाड़ी के पास शनिवार सुबह तेजगति से दौड़ रहे दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक सवार उछलकर सड़क पर आ गिरे। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को सड़क से हटवाना चाहा, लेकिन जेसीबी भी पलटी खा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से कानपुर जा रहे ट्रक में प्याज भरे हुए थे, जबकि दूसरे ट्रक में किराने का सामान था। बताया जा रहा है कि तेज बारिश और रफ्तार अधिक होने के कारण दोनों ट्रकों में भिड़ंत हुई है। भिड़ंत के बाद सड़क पर बड़ी मात्रा में प्याज और किराने का सामान बिखर गया। वहीं, हादसे के बाद केबिन से उछलकर ट्रक चालक सहित सभी लोग सड़क पर आ गिरे। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रकों को हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई, लेकिन वह भी बारिश के चलते पलटी खा गई, जिससे हाईवे एक तरफ से बाधित हो गया।

Share:

Next Post

देवास: नेमावर में दिखाया मां नर्मदा ने रौद्र रूप, खाली कराए गए कई गांव

Sat Aug 29 , 2020
देवास /नेमावर। मां नर्मदा का जलस्तर लगातार बारिश के कारण तेजी से बढ रहा हैं। शनिवार दोपहर तक नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर पहुंच गया, जिसके बाद आसपास के कई गांव खाली कराए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बीते 17 घंटों से हो रही […]