बड़ी खबर

महान फुटबोलर माराडोना के निधन पर उन्‍हें रिजिजू, राहुल सहित अनेक लोगों ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली । फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना (great footballer Maradona) के निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, (Union Sports Minister Kiren Rijiju) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (BCCI President Saurabh Ganguly) समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि अब कोई दूसरा माराडोना नहीं पैदा होगा।

उन्होंने कहा “अब फिर से कोई दूसरा माराडोना पैदा नहीं होगा। वह पहले फुटबॉल सुपरस्टार हैं जिन्हें हमने टेलीविजन पर लाइव देखा था। मैं महान पेले और बेमिसाल गैरिंचा को कभी लाइव खेलते नहीं देख सका लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने माराडोना का जादू लाइव देख पाया! ‘फुटबॉल के भगवान’ को श्रद्धांजलि।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने कहा है कि “डिएगो माराडोना, महान हस्ती छोड़कर चली गई। वह एक जादूगर थे, जिन्होंने बताया कि क्यों फुटबॉल का खेल इतना खुबसूरत है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी माराडोना को याद किया। उन्होंने कहा, “मेरा हीरो अब नहीं रहा। मेरा जीनियस अब हमारे बीच नहीं है। मैंने केवल आपके लिए ही फुटबॉल देखा करता था।” भारत में ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा प्राप्त कर चुके सचिन तेंदुलकर ने भी अर्जेंटीना में भगवान का दर्जा रखने वाले डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी है । तेंदुलकर ने कहा कि “फुटबॉल और खेल जगत ने आज अपना एक महान खिलाड़ी खो दिया। आप हमेशा याद किए जाएंगे। ”

Share:

Next Post

फिर अड़े राष्‍ट्रपति ट्रंप अपनी बात पर, कहा-हमारे पास चुनाव जीतने के पर्याप्त सबूत

Thu Nov 26 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump) ने पेन्सिलवेनिया में जन सुनवाई के दौरान फोन पर कहा कि उनके पास चुनावी जीतने के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और अब केवल उनकी दलीलों को सुनने के लिए एक अच्छे न्यायाधीश की जरूरत है। ट्रम्प ने कहा, “हमें चुनाव परिणाम दुरुस्त करने […]