देश

दिल्ली में बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejariwal Govt.) ने दिल्लीवासियों को आज शनिवार को बड़ी राहत दी है । दिल्ली में अब बाजार(Markets) , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स(Shopping complexes) , मॉल(Malls) और सभी तरह की दुकानें (Shops) रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे (Open even after 8 pm) ।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि ”अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी । कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है । अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे ।”
बता दें कि आने वाले दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से शाम को दुकानें खोलने का समय बढ़ाने की मांग कई दिनों से उठ रही थी । त्योहारी सीजन में व्यापारियों को कारोबार को रफ्तार पकड़ाने की पूरी उम्मीद है, लेकिन रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत नाकाफी साबित हो रही थी । इसी को लेकर दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखकर व्यापारियों की समस्याओं को साझा किया था ।

Share:

Next Post

पाकिस्तान बॉर्डर पर 200 करोड़ रुपये की 40 किलो हेरोइन जब्त

Sat Aug 21 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक खुफिया अभियान के तहत शनिवार को अमृतसर (Amritsar) जिले में 40.81 किलोग्राम वजनी हेरोइन (40 kg heroin) के 39 पैकेट जब्त कर (Seized) पाकिस्तान के तस्करों की एक बड़ी ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। जब्त नशीले पदार्थों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ […]