व्‍यापार

मारुति सुजुकी की कार खरीदने की है योजना तो देर न करें, इसी महीने बढ़ने वाले हैं सभी मॉडल के दाम

नई दिल्ली: यदि आपने मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बनाई है और किसी वजह से खरीदने में देरी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. देश की इस दिग्गज कार कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इससे पहले 1 अप्रैल से कई कार कंपनियां कीमतें बढ़ा चुकी हैं.

तो फिर आप देर न करें और अपनी योजना को जल्द से जल्द अमल में लाएं. नहीं तो आपको कार की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. कीमतें बढ़ने से पहले आप अपनी मनपसंद कार को बुक भी करवा सकते हैं, क्योंकि डीलर्स उसी कीमत पर आपको कार बेचेंगे, जिस पर आपने बुक करवाई है. भले ही डिलिवरी दाम बढ़ने के बाद क्यों न मिले.


वृद्धि की ये है वजह
रेगुलेटरी फाइलिंग यानी शेयर बाजारों को भेजी सूचना में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कहा है कि पिछले एक साल में लागत खर्च (Input Cost) में बढ़ोतरी का असर कंपनी पर पड़ा है. इसे देखते हुए अब यह जरूरी हो गया है कि गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई जाए. ये बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग होगी.

कितने और कब से बढ़ेंगे दाम
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि उसने अप्रैल 2022 से कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बनाई थी. हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसका मतलब यह है कि इसी महीने कभी भी दाम बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, मगर अब तक जिन कार कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं उसे देखते हुए 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की आशंका है. इससे पहले जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में लगभग 8.8 फीसदी की वृद्धि कर चुकी है. घरेलू बाजार में कंपनी ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक 15 मॉडल बेचती है. इनमें से 9 का सीएनजी वर्जन भी उपलब्ध है.

Share:

Next Post

राजधानी में रखी जाएगी बायो CNG Plant की आधारशिला

Wed Apr 6 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे राजधानी के कोलार क्षेत्र में गोबर धन प्लांट का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही अमृत मिशन में निर्मित 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं जेके हॉस्पिटल के पास नव-निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम जे.के. हॉस्पिटल के पास कोलार में होगा। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन […]