भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में रखी जाएगी बायो CNG Plant की आधारशिला

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे राजधानी के कोलार क्षेत्र में गोबर धन प्लांट का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही अमृत मिशन में निर्मित 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं जेके हॉस्पिटल के पास नव-निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम जे.के. हॉस्पिटल के पास कोलार में होगा। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में भोपाल शहर से निकलने वाले 400 टन गीले कचरे एवं गोबर से बायो सीएनजी निर्माण के लिए प्लांट स्थापित किया जा रहा है। गोबर धन प्लांट से आस-पास के गाँवों को जोड़ा जाएगा, जिससे किसानों को जैविक खाद उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट से निर्मित बायो सीएनजी लगभग 250 सिटी बसों को मार्केट रेट से 5 रुपए कम पर मिलेगी। प्रतिवर्ष एक लाख 5 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। प्लांट की स्थापना में अनुमानित खर्च 80 करोड़ रुपए आयेगा, जो कार्यरत एजेंसी द्वारा ही वहन किया जायेगा। नगर निगम को प्रतिवर्ष एक करोड़ 66 लाख रूपये की रायल्टी भी मिलेगी।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवक

Wed Apr 6 , 2022
भोपाल। टीटी नगर इलाके में दो युवक अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्हें पकडऩे के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब प्रशासन उससे लगातार बातचीत करने में लगा हुआ है। वह मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने […]