इंदौर न्यूज़ (Indore News)

Indore Gate की तीन मंजिला Auto Pots Shop में भीषण आग, दो करोड़ का सामान जला

  • रात 2 बजे लगी आग को बुझाने का काम सुबह 9 बजे तक चलता रहा-दमकल की 30 गाडिय़ों ने रातभर राहत कार्य जारी रखा-नालियों में भी धुआँ फैला

उज्जैन। कल रात 2 बजे शहर के व्यस्त इलाके इंदौर गेट पर एक तीन मंजिला वाहन शोरूम आग की चपेट में आ गया जिसमें दो करोड़ का सामान जल गया। इंदौर गेट स्थित इस शोरूम में ऑटो पार्ट्स बिकते थे तथा शोरूम सामान से भरा हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि रात 2 बजे लगी आग को सुबह 9 बजे तक नहीं बुझाया जा सका था तथा दमकल की 30 गाडिय़ों ने पानी भर-भरकर किसी तरह आग को अन्य मकानों में नहीं फैलने दिया। समीप ही अंग्रेजी शराब की दुकान भी है जिसमें भी आग लगती तो उसकी स्प्रीट से और अधिक नुकसान हो सकता था।
इंदौरगेट स्थित ऑटो पार्टस की चार मंजिला दुकान में देर रात 2 बजे एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगते देखी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रात से ही दमकल की गाडिय़ों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया और सुबह 9 बजे तक 30 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जिस दुकान में आग लगी वह ऑटो पार्ट्स का चार मंजिला शोरूम है और दुकान संचालक डेंगू से ग्रस्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। फायर अधिकारी अजयसिंह राजपूत ने बताया कि रात 2 बजे सूचना मिली थी कि इंदौरगेट स्थित भारत स्कूटर नामक ऑटो पार्ट्स शोरूम में आग लगी है। इस सूचना के बाद दमकल की गाडिय़ाँ मौके पर रवाना की गई और रात से ही उक्त दुकान में लगी को आग को बुझाने का काम शुरू किया गया जो सुबह 9 बजे तक चलता रहा।



इस दौरान 30 गाडिय़ों से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस भारत स्कूटर नामक दुकान में आग लगी उसके समीप ही अंग्रेजी शराब की दुकान है और पूरा क्षेत्र मुख्य बाजार है और रहवासी इलाका है। आग लगने के बाद आसपास के रहवासी घरों से बाहर निकल आए थे और देवासगेट तथा महाकाल थाना पुलिस रात में ही मौके पर आ गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त दुकान सुभाष नगर निवासी ऋषभ पिता जयपालदास इसरानी की है और वे डेंंगू से ग्रस्त होने के कारण इंदौर के चोईथराम अस्पताल में उपचार करा रहे थे लेकिन रात में आग लगने की सूचना मिलने के बाद सुबह छुट्टी कराकर यहाँ आ गए थे। इसके अलावा उनके परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए थे। दुकान संचालक की पत्नी सिमरन मौके पर इतना बड़ा नुकसान देखकर बेहोश हो गई जिन्हें अन्य परिजन वहाँ से ले गए। आग लगने से दुकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। यहाँ पर टायर, ट्यूब, वाहनों की लाईट, हेलमेंट सहित ऑईल और अन्य ऑटो पार्ट्स का सामान रखा हुआ था जो रात में लगी आग के बाद पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है कि इस अग्रिकांड में 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान संचालक के रिश्तेदारों ने बताया कि उक्त शोरूम पर 7 लोगों से ज्यादा का स्टॉफ काम करता है और कल रात 10 बजे दुकान बंद की थी। इसके समीप ही शराब की दुकान है और आग फैल जाती तो शराब के स्प्रीट से आग और तेजी से भभक जाती। दुकान में रखी बैटरी में भी आग के कारण ब्लास्ट हो गया था। धमाके की आवाज सुनकर रात में ही आसपास के रहवासी घरों से निकल आए और पूरी रात लोग भय के कारण सड़कों पर ही घूमते रहे। इधर पुलिस ने रात में ही मार्ग के दोनों ओर बैरिकेटिंग कर रास्ता रोक दिया था। पूरी रात फायर ब्रिगेड के 20 से अधिक कर्मचारी यहाँ लगी आग को बुझाने में जुटे रहे।

फायर ब्रिगेड के पास हाईड्रोलिक मशीन नहीं
रात में भारत स्कूटर नामक ऑटो पार्ट्स के जिस शोरूम में आग लगी थी, वह चार मंजिला है और चौथी मंजिल की आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के पास इतनी ऊँचाई तक पहुँचने के लिए हाईड्रोलिक लॉरी नहीं थी और ऐसे वाहन का प्रबंध चार घंटे बाद हो पाया। पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक जाने के चढ़ाव भी आग में जल कर राख हो गए थे। महाकाल थाने के उपनिरीक्षक बबलू मंडलोई और धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि रात से ही वे लगातार घटना स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं और आग लगने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहाँ आ रहे थे जिन्हें वहाँ से हटाने में वे पूरी रात मशक्कत करते रहे। और सुबह बाजार खुलने के बाद लोगों की आवाजाही रोकना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि समीप ही रविवार का हाट भराने के लिए सब्जी और फल के ठेले वाले भी आकर जमा हो गए थे।

Share:

Next Post

रैगांव सीट पर जातिगत समीकरणों की जमावट

Sun Oct 3 , 2021
जिसके पक्ष में वागरी मतदाता, उसके सिर सजता है जीत का ताज भोपाल। प्रदेश में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। इसमें सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र (Raigaon Assembly Constituency) का भी उपचुनाव शामिल है। इसमें 2,06,910 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जातिगत समीकरण वागरी […]