इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शाम चार बजे तक कलेक्टर दिव्यांगों सहित जनता से मिले, निराकरण नहीं करने वालों की उतारी लू

एसडीएम और तहसीलदार भी बैठेंगे अब जनसुनवाई में
दिव्यांगों को तीन पहिया वाहन और रोजगार का साधन दिलाया, अगली जनसुनवाई से आवेदकों को चाय-नाश्ता भी कराएंगे
इन्दौर।  हर मंगलवार जनसुनवाई में अब एडीएम के साथ एसडीएम और तहसीलदारों को भी बैठना होगा। नए कलेक्टर इलैया राजा टी ने अधिकारियों को लम्बे समय से पेन्डिंग पड़े मामलों को लेकर जहां फटकार लगाई, वहीं शाम चार बजे तक जनता की सुनवाई की।
अब तक होने वाली जनसुनवाइयां तीनों अपर कलेक्टर के निर्देशन में सम्पन्न होती आई हैं, जिसमें आवेदन लेकर विभागों की खानापूर्ति ही देखी जाती रही है। कल जनसुनवाई का माहौल इसके विपरीत रहा। कलेक्टर शाम चार बजे तक जहां आवेदकों से जहां रूबरू होते रहे, वहीं आवेदकों के लिए जनसुनवाई की व्यवस्था को सुगम बनाने की पहल करते रहे। कल पहुंचे आवेदकों को बैठने के लिए कुर्सियां तो मिली ही, साथ ही थकान मिटाने के लिए चाय-पानी की व्यवस्था भी की गई। जनता की सुनवाई के लिए जाने जाने वाले कलेक्टर इलैया राजा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि एक भी आवेदन पेन्डिंग रहा तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अगली जनसुनवाई से आवेदकों को नाश्ते की व्यवस्था पर भी विचार किया जाए।


दिव्यांगों को दिया तुरंत सहारा
25 वर्षीय जानकी रावत परिवार के भरण-पोषण के लिए खुद नौकरी करना चाहती है, लेकिन पैरों से दिव्यांग होने के कारण असहाय है। पेट्रोल से चलित तीन पहिया वाहन की मांग को पूरा करते हुए कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि रेडक्रास के तहत दी जाने वाली सहायता की मद से महिला को तिपहिया वाहन दिलाया जाए, वहीं मूक-बधिर दिव्यांग पत्नी के साथ पहुंचे पैरो से दिव्यांग राहुल की दुकान नगर निगम द्वारा हटाने को लेकर सख्त हो गए। नगर निगम को निर्देश दिए कि दुकान को सही जगह शिफ्ट किया जाए, तोड़ा नहीं जाए।


बीपीएल कार्ड आज ही बनाकर दें
20 वर्षीय युवती बबीता निवासी जूनी इंदौर के बीपीएल कार्ड बंद हो जाने की शिकायत पर अधिकारियों को कलेक्टर का कडक़ रुख देखने को मिला। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज शाम तक राशनकार्ड बनाकर मुझे रिपोर्ट करें, वहीं उक्त पटवारी जिसने युवती के बीपीएल कार्ड की निरस्ती की रिपोर्ट दी है, उसे भी तलब किया। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, आवेदक ऐसी जनसुनवाई देखकर हतप्रभ रहे और कलेक्टर का शुक्रिया अदा किया।

Share:

Next Post

आज दोपहर परिवार के साथ आएंगी प्रियंका, चार दिन रहेंगी पदयात्रा में

Wed Nov 23 , 2022
वापसी में महाकाल दर्शन करके लौटेंगी इंदौर में यात्रा में शामिल होने पर संशय इंदौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहली बार शामिल होने पहुंच रही हैं। वे अपने परिवार के साथ आज दोपहर एयर इंडिया की उड़ान से इंदौर आएंगी और सीधे बुरहानपुर रवाना हो जाएंगी। […]