उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

फूट फूट कर रोई महापौर मीना जोनवाल, पार्षद माया त्रिवेदी ने संभाला

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम की महापौर मीना जोनवाल अपने कार्यकाल के अंतिम दिन गुरुवार को परिषद हाल में फूट फूट कर रोई। उन्हें इस बात का मलाल था कि जिस नगर निगम में महापौर के तौर पर वे 5 साल रही, उसका आज अंतिम दिन है और वह अपनों के बीच से विदा ले रही हैं।
दरअसल, गुरुवार का नगर निगम का साधारण सम्मिलन हुआ, जिसमें नगर निगम के कार्यकाल का समापन हुआ। इस अवसर पर महापौर मीना जोनवाल ने पुराने संस्मरणों को याद किया और रोने लगीं। उन्हें रोते हुए देखकर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी उनके करीब पहुँची व उन्हें ठंडा पानी पिलाया और हिम्मत प्रदान की। साथ ही यह भी कहा कि आप सिर्फ महापौर के पद से विदाई ले रही हैं बाकी जितने भी कांग्रेसी और भाजपा के पार्षद हैं, उनके बीच में एक अच्छी नेत्री के बीच रूप में रहेंगी।
गौरतलब है कि उज्जैन नगर निगम चुनाव में वर्ष 2015 में भाजपा की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी मीना जोनवाल ने जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। उन्हें 1 लाख 34 हज़ार 976 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस की डॉ. कविता गोमे को 23 हजार 925 वोटों से हराया था। कविता को 1 लाख 11 हज़ार 51 मत प्राप्त हुए थे।
Share:

Next Post

आरडी गार्डी और शा.माधवनगर में आईसीयू फूल, गंभीर मरीज भी वेटिंग में

Thu Sep 3 , 2020
उज्जैन। कोरोना ने उज्जैन में जिसप्रकार से करवट लेना शुरू की है, उसे देखते हुए उपचार के साधनों का अभाव सामने आ गया है। रोजाना मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ताजा मामला आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और शा.माधवनगर का है। गुरुवार सुबह आर डी गार्डी मेडिकल […]