देश

दिल्ली में देर रात MCD का बेकाबू ट्रक पलटा, दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके (Anand Parvat area) के पास शुक्रवार रात एक ट्रक (truck) की चपेट में आने से चार लोगों की मौत (four people died) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।


दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि आनंद पर्वत इलाके में रोहतक रोड पर देर रात एक ट्रक पलटने से उसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंचती एमसीडी का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के ऊपर पलट गया। सभी मृतक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। इस हादसे में घायल चालक का अभी पता नहीं चल सका है। आगे की जांच चल रही है।

Share:

Next Post

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर धमाके के 8 आतंकी दोषी करार, 27 को सुनाई जाएगी सजा

Sat Feb 25 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके (Bhopal-Ujjain passenger train blast) की साजिश में शामिल आठ आरोपियों को दोषी करार (Eight accused convicted) दिया है। आतंकी संगठन आईएसआईएस (terrorist organization ISIS) से जुड़े इन दोषियों की सजा का एलान 27 फरवरी को होगा। विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण पांडेय ने सजा सुनाए […]