देश बड़ी खबर

निकल गई हेकड़ी,  पुलिस वैन में पत्नी के सामने रोता नजर आया संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख


कोलकाता। ईडी (ED) को संदेशखाली (Sandeshkhali) कांड के मुख्य आरोपित और निलंबित टीएमसी (TMC)  नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) की गिरफ्तारी के बाद हाव-भाव बदल गए हैं। वह आक्रामकता अब खत्म हो गई है। बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट (Court) जाने के दौरान पुलिस वैन में बैठे हुए वह अपनी बेटी की पिताजी पुकार और अपनी पत्नी की चीख सुनकर अपना आंसू नहीं रोक सका।

Pause

Mute
Remaining Time -10:16
Unibots.com

loksabha election banner
वह पुलिस वैन की खिड़की से अपनी बीवी की उंगली छूकर रोया। उसने अपना चेहरा घुमाया और अपनी उंगली से अपने आंसू पोंछे। इसके बाद उसने अपने चेहरे पर रूमाल रख लिया।

 

बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना
शाहजहां शेख के रोते हुए इस वीडियो पर बीजेपी नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा,”स्वैग गायब हो गया है। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय – यौन उत्पीड़न करने वाला शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है। जब कानून शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई नहीं आएगा। यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं। वक्त का पहिया चल रहा है।”

The swag has disappeared. Mamata Banerjee’s poster boy – rapist Sheikh Shahjahan is weeping like an inconsolable child. Criminal Anubroto Mondal is in jail. This is the fate that awaits the likes of Saokat Mollah, Jehangir Khan and others, who have unleashed a reign of terror… pic.twitter.com/IUYzcO03YZ

ईडी के पास शाहजहां की हजारों बीघा जमीन की मिली जानकारी
ईडी को शाहजहां शेख के हजारों बीघा जमीन के बारे में जानकारी मिली है। यह जमीन संदेशखाली के अलावा सरबेरिया, धामाखली सहित अन्य क्षेत्रों में है, जिसे उसने पïट्टे पर लिया था।

ईडी सूत्रों के मुताबिक ये सारी जमीनें शाहजहां के करीबी शिवप्रसाद हाजरा और उसके बेटे को सामने रखकर खरीदी गई थीं। इसके अलावा ईडी को यह भी पता चला है कि शाहजहां ने कई अन्य लोगों के नाम छिपाकर जमीन का पट्टा लिया था।

इन सभी जानकारियों की पुष्टि के लिए संदेशखाली इलाके में मौके पर जांच की जा रही है। विशेषकर भूमि संबंधी कार्यालयों से भी जानकारी ली जा रही है।

Share:

Next Post

UP : लू-गर्मी का वोट प्रतिशत पर पड़ा असर, दूसरे चरण की वोटिंग में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार

Wed Apr 24 , 2024
लखनऊ (Lucknow) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में वोटरों (voters) की उदासीनता और मौसम के रुख ने सियासी दलों की चिंता बढ़ा दी है। यूपी (UP) में पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर 2019 के मुकाबले वोटिंग 5.36% कम हुई है। दूसरे चरण का मतदान (vote) 26 अप्रैल को है। […]