खेल बड़ी खबर

मेलबर्न टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमटी, बुमराह ने झटके 4 विकेट

मेलबर्न। भारत के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए।  

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स 10 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत को कैच दे बैठे। 

कप्तान अजिंक्या रहाणे ने स्पिनर आर अश्विन को मैच में जल्दी बुलाने का फैसला लिया और इसका फायदा विकेट के रूप में मिला। 39 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे मैथ्यू वेड को उन्होंने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया। अश्विन ने भारत को सबसे बड़ी सफलता स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल कर दिलाया। श्रृंखला में लगातार दूसरी बार उन्होंने स्मिथ को अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में 1 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आज बिना खाता खोले ही चेतेश्वर पुजारा को अपना कैच दे बैठे। 

 भारत को चौथी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई, जिन्होंने ट्रेविस हेड को 38 रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। मोहम्मद सिराज को टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में मिला जो 48 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। 

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका कैमरोन ग्रीन के रूप में लगा जो 12 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। सातवीं सफलता भारत को आर अश्विन ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान टिम पेन को 13 रन के स्कोर पर आउट किया। 8वां विकेट कंगारू टीम का मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा जो 7 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उनका कैच सिराज ने पकड़ा। 9वीं सफलता भारत को बुमराह ने दिलाई। उन्होंने नाथन लयोन को 20 रन के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस को सिराज के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। 

Share:

Next Post

कोरोना के लिए एक और नई दवा का परीक्षण कर रहे हैं ब्रिटेन के वैज्ञानिक

Sat Dec 26 , 2020
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के बीच वैज्ञानिक एक ऐसी दवा का परीक्षण कर रहे हैं जिसकी मदद से संक्रमित लोगों को गंभीर रूप से बीमार पड़ने से बचाया जा सके। ब्रिटेन के दैनिक समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक एंटीबॉडी थेरेपी है जिसे यूनिवर्सिटी कॉलेज […]