बड़ी खबर

बंगाल में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, CM ममता ने दिया स्कूल-कॉलेज 1 हफ्ते बंद करने का आदेश

कोलकाता: भीषण गर्मी (Sweltering Heat) और लू (Severe Heatwave) की चपेट से जूझ रहे पश्चिम बंगाल ने राज्य के सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को एक हफ्ते तक बंद करने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने रविवार को कहा कि भयंकर गर्मी के हालात को देखते हुए राज्य के सभी शिक्षा संस्थान अगले हफ्ते बंद रहेंगे.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में स्कूल से घर वापस आने के बाद बच्चे सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं. इसलिए भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अगले हफ्ते सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा कि ‘मैं निजी शिक्षण संस्थानों से भी इस अवधि के दौरान ऐसा ही करने का आग्रह करती हूं.’ मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘मैं लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में निकलने से बचने का भी अनुरोध करूंगी.’


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर प्रचंड गर्मी के कारण राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टी तीन सप्ताह पहले ही 2 मई से करने की घोषणा की थी. पश्चिम बंगाल में ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 19 अप्रैल तक राज्य में लू के हालात बने रहेंगे. इसे देखते हुए आईएमडी (India Meteorological Department-IMD) ने राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि देश के बंगाल के साथ ही बिहार और तटीय आंध्र के इलाकों सहित देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी बहुत तेजी से बढ़ने लगी है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान में पेट्रोल तीसरा शतक लगाने के करीब! महंगाई के बीच फिर बढ़े भाव

Sun Apr 16 , 2023
इस्लामाबाद: पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट और भूखमरी के दौर से गुजर रहा है. लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. इसके बावजूद पाकिस्तानी सरकार जनता पर कोई रहम दिखाने को तैयार नहीं है. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 10 रुपये लीटर बढ़ा […]