भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिसंबर के आखिरी में लुढ़केगा पारा

  • प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश होने के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड फिर कंपकंपाने लगी है। उमरिया, नौगांव, ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन में रात के पारे में गिरावट आई है। दिसंबर के आखिरी दिनों में पारा और भी नीचे लुढ़केगा। कुछ शहरों में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। अभी ग्वालियर, महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में रातें अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा कंपाने वाली हो गई हैं। पारा साढ़े 5 से 10 डिग्री के बीच रहा है। उमरिया के अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सतना, सीधी, मालंजखंड में भी पारा काफी नीचे पहुंच गया है। इससे ठंड का असर है।


दूसरी ओर कई शहर ऐसे हैं, जहां पर पारे में उतार-चढ़ाव रहा। भोपाल में तापमान में बढ़ोतरी हो गई और पारा 13 डिग्री के आसपास रहा। गुना, इंदौर, खरगोन, राजगढ़, रतलाम आदि शहरों में भी पारे में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, गुरुवार से पारे में गिरावट होने लगेगी। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि एक-दो दिन में एक बार फिर हल्के बादल आ सकते हैं। इससे रात का तापमान बढ़ सकता है। 25 दिसंबर तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Share:

Next Post

Corona को लेकर फिर अलर्ट जारी... अस्पताल में शुरू किया Oxygen Plant

Fri Dec 23 , 2022
भोपाल। चीन में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण फिर लॉकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है, अस्पतालों के सामने मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी है, मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में भारत में कोरोना संक्रमण की दस्तक नहीं हो इसलिए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया […]