विदेश

Metro Accident: मेक्सिको में दो मेट्रो ट्रेनों की भिड़ंत, एक की मौत, 57 घायल

मेक्सिको सिटी(Mexico City)। मेक्सिको सिटी (Mexico City) में मेट्रो लाइन (metro line) 3 पर शनिवार को दो ट्रेनों (metro accident) के आपस में टकराने से एक व्यक्ति की मौत (one person death) हो गई, और 57 अन्य घायल हो गए। एल यूनिवर्सल ने मेक्सिको सिटी क्लाउडिया शिनबाउम की सरकार के प्रमुख का हवाला देते हुए ये जानकारी दी। मेट्रो ट्रेनों के बीच हादसा ला रजा और पोट्रेरो स्टेशनों (Raza and Potrero stations) के बीच हुआ। मेक्सिको स्थित समाचार पत्र एल यूनिवर्सल के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए क्लाउडिया शीनबाउम ने अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों और ट्रेन की टक्कर में मरने वाली युवती के परिजनों के साथ एकजुटता जताई।


ट्रेन ड्राइवर की हालत सबसे गंभीर
शिनबाउम के अनुसार, घायल हुए लोगों में ट्रेन का ड्राइवर सबसे गंभीर हालत में है। एल यूनिवर्सल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लाउडिया ने एक ट्वीट में घटना की जानकारी देते हुए कहा किमेट्रो लाइन 3 पर ट्रेनों और साइट पर आपातकालीन सेवाओं के बीच दुर्घटना हो गई। सरकार के सचिव, नागरिक सुरक्षा, व्यापक जोखिम प्रबंधन और मेट्रो के निदेशक मौके पर पहुंचे हैं। मैं रिपोर्ट कर रहा हूं और रास्ते में हूं। जल्द ही और जानकारी दूंगा।

राष्ट्रपति एंड्रेस ने जताया दुख
इस बीच, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने ट्वीट किया, “मेक्सिको सिटी मेट्रो में हुई दुर्घटना पर मुझे खेद है। जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। मेरी संवेदना और मेरी एकजुटता।” एक अन्य ट्वीट में ओब्रेडोर ने कहा, “शुरुआत से मेक्सिको सिटी के लोक सेवक राहत कार्य में भाग ले रहे हैं, जिन्हें हमारा पूरा समर्थन है।”

Share:

Next Post

Land Sinking: जोशीमठ संकट पर सियासत! मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath Land Sinking) में जमीन धंसने का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) पहुंच गया है. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) ने इस मसले पर याचिका दाखिल की है. याचिका में प्रभावित लोगों (affected people ) को सहायता देने, उनकी संपत्ति का बीमा करवाने […]