विदेश

पाकिस्तान में ट्रक और यात्री वैन की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में ट्रक और यात्री वैन की भिड़ंत (Truck and passenger van collide) में 11 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसा कोट अद्दू जिले (Kot Addu District) के एक गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी वैन मुल्तान से भाखड़ जा रही थी। सामने से आ रहे ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद घायलों को चौक सारवर शहीद के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि अधिकतर मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद पुलिस को लोगों ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आकर जांच की और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के सिंध में थट्टा के झिरक इलाके में भी बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक पिकअप की ट्रेलर से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि 11 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवाया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इमरान खान ने घटना की पुष्टि की थी। बताया था कि सभी मृतक मजदूर थे। ये लोग कोटरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। मजदूरों को ले जा रही पिकअप हमीद फ्रूट फार्म के पास 22 पहियों वाले ट्राले से भिड़ गई थी।


18 मई को भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक मिनी ट्रक पहाड़ियों से फिसलकर नीचे जा गिरा था। यह ट्रक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से खुशाब जिले की ओर जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। जिसके कारण 14 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी एक ही परिवार के थे। हादसे में 12 लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि ये इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

Share:

Next Post

4 जून को उत्साहवर्धक नतीजे देखने को मिलेंगे - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Sun May 26 , 2024
चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि 4 जून को (On June 4) उत्साहवर्धक नतीजे (Encouraging Results) देखने को मिलेंगे (Will be Seen) । पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मतदान के लिए तमाम प्रदेश वासियों का आभार […]