विदेश

जापान में मेट्रो पटरी से उतरी, दो लोगों की मौत, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा

टोक्यो। जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में आज भूकंप (Earthquake Today) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रात लगभग 8.06 बजे जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की सलाह दी गई. वहीं जापान के अलावा भारत में लद्दाख में भी करीब 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप जापान के फुकुशिमा क्षेत्र (Fukushima) के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.


जापान की बुलेट ट्रेन ऑपरेटर कंपनी के मुताबिक तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. ट्रेन में उस वक्त 100 यात्री सवार थे. हालांकि उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ. जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के मुताबिक कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसमें ओसाकी का तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी का प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा का जोबन एक्सप्रेसवे शामिल है

भूंकप से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं करीब 20 लाख घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिसमें 7 लाख घर सिर्फ टोक्यो में हैं. टोक्यो में बिजली आपूर्तिकर्ता टेपको ने ये जानकारी दी।

टेपको ने एक ट्वीट में यह कहा कि वह फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट के ऑपरेशंस चेक कर रहा है जो कि 11 साल पहले आए 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप और सुनामी के बाद मेल्टडाउन हो गया था।


जापान भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय माना जाता है. खासतौर पर यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी. 11 मार्च 2011 को आया भूकंप काफी ज्यादा जानलेवा था जिसमें 18,500 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे या उनकी मौत हो गई थी.

Share:

Next Post

होली खेलने के दौरान इन बातों का रखें ख्याल, स्किन को नहीं पहुंचेगा नुकसान

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्‍ली । मार्च को रंगों का त्योहार यानी होली (Holi ) है. इस दिन लाल, पीले, नीले, गुलाबी रगों से होली खेली जाती है. इन रंगों में कई तरह के केमिकल (chemical) भी मिले होते हैं, जो हमारी त्वचा (skin) को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में होली खेलने के साथ-साथ त्वचा का ख्याल […]