बड़ी खबर व्‍यापार

मेट्रो में सामान्य हुई यात्रा, बिना ई-पास के यात्रा कर रहे हैं लोग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में कोविड-19 संकट के बाद अब यात्रा सामान्य हो गयी है। कोविड-19 संकट की वजह से भीड़ कम करने और शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन करने के लिए मेट्रो रेल प्रबंधन ने ई पास अनिवार्य किया था ताकि मेट्रो के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पहले से स्लॉट बुक करके लोग परिसर में प्रवेश कर सकें। इससे सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाती थी। सोमवार से यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।


मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि 18 जनवरी से कोई ई-पास नहीं लग रहा है। कुछ दिनों पहले केवल बुजुर्ग नागरिकों और बच्चों के लिए ही ई-पास में छूट दी गई थी लेकिन उन्होंने कहा कि अब किसी को भी पास लेकर मेट्रो परिसर में आने की जरूरत नहीं है। हालांकि टोकन प्रणाली अभी भी शुरू नहीं की गई है। यानी केवल स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा होगी।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार के बीच 228 की जगह 240 ट्रेनों का संचालन होगा। शनिवार को पूर्व की तरह 228 मेट्रो चलेंगी और रविवार को मेट्रो ट्रेनों की संख्या कम रहेगी। इंद्राणी ने बताया कि कोलकाता मेट्रो के दोनों छोर यानी दमदम और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से सुबह 7:00 बजे पहली ट्रेन रवाना होगी और आखरी ट्रेन कवि सुभाष से रात 9:30 बजे और नवापाड़ा से 9:25 बजे खुलेगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक लोग मेट्रो के जरिए ही यात्रा करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बनारसी मटर और बैंगन संयुक्त अरब अमीरात के घरों की रसोई में पहुंचेगा

Tue Jan 19 , 2021
वाराणसी। वाराणसी का मटर और बैंगन अब शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के घरों की रसोई में भी जगह पा गया है। चाव से लोग बनारसी मटर और बैंगन आदि सब्जियों का स्वाद ले सकेंगे। आज मंगलवार को वाराणसी से ताजी सब्जियों का शिपमेन्ट शारजाह संयुक्त अरब अमीरात को सीधे भेजा जायेगा। बाबतपुर स्थित […]