इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से चार दिनों तक मेट्रो का काम भी रहेगा बंद, क्रेनें करवाई डाउन

  • राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी और पुलिस ने लिखा पत्र, मजदूरों के साथ-साथ सारी मशीनें यार्ड में खड़ी करने के दिए निर्देश

इंदौर। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, बापट चौराहा और वहां से विजय नगर, रेडीसन चौराहा से रोबोट तक इन दिनों मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है। मगर अब प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर 4 दिन तक काम बंद रहेगा। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन के मद्देनजर एसपीजी और स्थानीय पुलिस ने मेट्रो कार्पोरेशन को पत्र भेजकर 7 से 10 जनवरी तक काम बंद रखने को कहा है। वहीं मजदूरों के साथ-साथ सारी मशीनें और विशालकाय क्रेनें भी डाउन करवा दी और इन्हें यार्ड में भिजवाने को कहा है। पूर्व में भी प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम बंद करवाया था, जब मोदी जी उज्जैन श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

इन दिनों मेट्रो प्रोजेक्ट के काम को भी गति दी गई है, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव होना है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल रन सितम्बर के माह तक किया जाना है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी लगातार समीक्षा कर रहे हैं, ताकि प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा हो सके। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर का 350 मीटर के हिस्से का मैन केरेजवे भी यातायात के लिए बंद किया और दोनों तरफ की सर्विस रोड प्राधिकरण ने तैयार की, ताकि गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का काम तेज गति से चल सके।


3 से 4 महीने तक यह मैन केरेजवे का काम बंद रहेगा। वहीं कल से प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री का आगमन है। चूंकि एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए ब्रिलियंट पहुंचेंगे। लिहाजा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम एसपीजी के मापदंडों के मुताबिक 4 दिन के लिए बंद करवा दिया है। स्थानीय पुलिस ने भी मेट्रो रेल कार्पोरेशन को पत्र भेजा है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए चूंकि सुपर कॉरिडोर का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पर मेट्रो का काम चल रहा है, लिहाजा 7 से 10 जनवरी तक उसे बंद रखने और समस्त मशीनरी को सडक़ से हटाकर डिपो में भिजवाने को कहा गया है, जिसके चलते आज से मेट्रो का काम बंद हो गया और जो रास्तेभर विशालकाय क्रेनें नजर आती हैं उसे भी डाउन करवा दिया है। पूर्व में भी जब प्रधानमंत्री उज्जैन श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए आए थे तब भी सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो कॉरिडोर पर काम बंद करवाया था।

Share:

Next Post

12 से 29 तक मनेगा स्वराज स्वाभिमान उत्सव

Sat Jan 7 , 2023
तीन पुलिया चौराहे पर शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई की प्रतिमा का अनावरण भी इंदौर। छत्रपति शिवाजी महाराज की माताजी जीजाऊ की प्रतिमा का अनावरण समारोह इंदौर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 12 जनवरी से आयोजन की शुरूआत होगी और 29 जनवरी को समापन होगा। इस दौरान विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। 400 किलोमीटर […]