इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौैर : 50 वॉच टॉवरों, 250 कैमरों व ड्रोन के साथ लेजर बेस सिक्युरिटी सिस्टम

  • 500 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार भी, अतिरिक्त हेलीपेड, बुलेट प्रूफ कारों के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की हेल्प डेस्क भी रहेगी

इंदौर। 10 हजार का फोर्स दो बड़े आयोजनों के लिए तैनात किया गया है। हालांकि इसमें तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन ही अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और अन्य विशिष्ट हस्तियां इंदौर रहेंगी। एसपीजी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ही अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। 250 कैमरों से निगाह रखी जा रही है। वहीं ड्रोन से लेकर लेजर बेस सिक्युरिटी सिस्टम अपनाया जाएगा। आसपास की बहुमंजिला इमारतों पर भी सिक्युरिटी के जवान तैनात रहेेंगे।

तीन दिवसीय आयोजन की अभी तक की गई तैयारियों की जानकारी कल शाम मीडिया को दी गई। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कल 8 जनवरी से प्रवासी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने एक बार फिर यह भरोसा दिलाया कि तमामा सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद इंदौर की जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि कल से ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर व अन्य जगह यातायात जाम की स्थिति भी रही। वहीं 15 बुलेट प्रूफ कारों के अलावा अतिरिक्त हेलीपेड भी बायपास से लगे सी-21 स्टेट पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल विदेशी राष्ट्राध्यक्ष कर सकते हैं। भारत के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री तो इंदौर एयरपोर्ट पर उतरकर सडक़ मार्ग से ही सुपर $कॉरिडोर, एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान यातायात अवश्य रोका जाएगा। वहीं पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि आयोजन के मद्देनजर चलाए गए अभियान के चलते 500 से अधिक असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार भी किया गया है, ताकि शहर में कोई वारदात न हो। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रवासी सम्मेलन के दौरान शहर में किसी तरह का बड़ा अपराध न हो।


आज रात ही इंदौर पहुंच जाएंगे मुख्यमंत्री, मैं फोन पर भी उपलब्ध रहूंगा… इंदौरी टीम ने किया है शानदार काम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल रात वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की और इंदौरी अफसरों द्वारा टीम भावना से की गई तैयारियों की सराहना भी की। साथ ही यह भी कहा कि मैं फोन पर भी उपलब्ध हूं। किसी तरह की दिक्कत हो तो तुरंत सम्पर्क कर सकते हैं। वैसे आज रात 8 बजे मुख्यमंत्री इंदौर पहुंच जाएंगे और कल से 5 दिनों तक इंदौर से ही शिवराज सरकार चलेगी। आज रात 8 बजे बायपास स्थित अम्बर गार्डन में फ्रेंट्स ऑफ एमपी चैप्टर का आयोजन है।

मुख्यमंत्री आज शाम साढ़े 7 बजे भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर अम्बर गार्डन में डेलीगेट्स के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव प्रवासी भारतीय विभाग सहित अन्य मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात रात 10 बजे मुख्यमंत्री रेसीडेंसी कोठी आकर रात्रि विश्राम करेंगे। कल 8 जनवरी से चूंकि प्रवासी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। लिहाजा मुख्यमंत्री का 5 दिन तक इंदौर में ही डेरा रहेगा। तीन दिन सम्मेलन के बाद दो दिन 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। वहीं कल रात मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भी समीक्षा की। इस कॉन्फ्रेसिंग में इंदौर से विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ.औसाफ सैयद, ज्वाइंट सेक्रेट्री भारत सरकार सुश्री मनिका जैन,अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एमडी एमपीआईडीसी श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में इन आयोजनों के लिए चल रही तैयारियों की सराहना की।

Share:

Next Post

आज से चार दिनों तक मेट्रो का काम भी रहेगा बंद, क्रेनें करवाई डाउन

Sat Jan 7 , 2023
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी और पुलिस ने लिखा पत्र, मजदूरों के साथ-साथ सारी मशीनें यार्ड में खड़ी करने के दिए निर्देश इंदौर। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, बापट चौराहा और वहां से विजय नगर, रेडीसन चौराहा से रोबोट तक इन दिनों मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है। मगर […]