इंदौर न्यूज़ (Indore News)

12 से 29 तक मनेगा स्वराज स्वाभिमान उत्सव

  • तीन पुलिया चौराहे पर शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई की प्रतिमा का अनावरण भी

इंदौर। छत्रपति शिवाजी महाराज की माताजी जीजाऊ की प्रतिमा का अनावरण समारोह इंदौर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 12 जनवरी से आयोजन की शुरूआत होगी और 29 जनवरी को समापन होगा। इस दौरान विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। 400 किलोमीटर दूर से एक पदयात्रा भी इंदौर आएगी।

मराठी भाषीय सोशय एंड कल्चरल सोसायटी के अंतर्गत सर्व मराठी भाषी संघ द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी को महाराष्ट्र के मातृतीर्थ सिंदखेड़ राजा, मां जीजाऊ की जन्थस्थली पर उनके स्थान की माटी को एक कलश में रखकर पूजन किया जाएगा औरफिर इस माटी कलश को एक आकर्षक रथ पर रखकर इंदौर लाया जाएगा। इस पदयात्रा का पूजन मां जीजाऊ के वंशज श्री शिवाजी दत्तात्रय राजे जाधव व अन्य विशिष्टजन करेंगे। संघ की अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद ने बताया कि 400 किलोमीटर की इस पदयात्रा में दो सौ अधिक महिला-पुरूष शामिल होंगे।


नंदानगर के तीन पुलिया तिराहा पर 29 जनवरी को एक भव्य समारोह होगा। यहां राजमाता जीजाऊ की अष्ट धातु से निर्मित 9 फीट ऊंची दिव्य प्रतिमा लगाई जा रही है। यहां कार्यक्रम में संत समाज, छत्रपति शिवाजी और मां जीजाऊ के वशंज और राजनेता मौजूद रहेंगे। इसके पहले महाराष्ट्र से निकली यात्रा 26 जनवरी की शाम इंदौर आएगी और दूसरे दिन 27 जनवरी को नगर भ्रमण करेगी। यह यात्रा राजबाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के श्रमिक क्षेत्र के मार्ग से होती हुई तीन पुलिया पर समाप्त होगी।

Share:

Next Post

पेयजल सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आई टीम पानी के सवा सौ सैंपल लेकर कल रवाना हुई

Sat Jan 7 , 2023
मुख्य चार मुद्दों पर किया सर्वेक्षण, जलूद, एसटीपी, तालाब और कई कालोनियों में पानी की स्थिति देखी इन्दौर। पेयजल सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आई टीम कल सवा सौ से ज्यादा पानी के सैंपल लेकर लौट गई। मुख्य चार मुद्दे जल की गुणवत्ता, उपलब्धता, आवश्यकता और आपूर्ति पर आधारित सर्वेक्षण किया गया। अब आने वाले […]