वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former President Barack Obama) और उनकी पत्नी मिशेल (Michelle) का जीवन अमेरिका ही नहीं दुनिया भर के लिए चर्चा का विषय बना रहता है। पिछले एक साल से दोनों के बीच में अलगाव की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि बाद में यह खबरें कोरी अफवाहें ही साबित हुई थी। अब मिशेल (Michelle)ने अपने बच्चों की परवरिश (Raising children) को लेकर बराक ओबामा के ऊपर तंज कसा है। एक पॉटकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा है कि पूर्व राष्ट्रपति से उन्हें कोई बेटा नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह भी अपने पिता बराक ओबामा जैसा ही होता।
अपने भाई क्रेग रॉबिन्सन और रेडियो जॉकी एंजी मार्टिनेज के साथ अपने बच्चों की परवरिश पर मिशेल ने खुलकर बात की। होस्ट ने मिशेल से पूछा कि उन्हें अपने परिवार में एक लड़के को भी शामिल कर लेना चाहिए था। इस पर जवाब देते हुए मिशेल ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मेरा कोई लड़का नहीं है.. क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह एक और बराक ओबामा होता।” होस्ट ने इस तंज को हंसी में उड़ाने की कोशिश करते हुए कहा कि अच्छा बेबी बराक की अवधारणा सही है। इस पर मिशेल ने फिर कहा कि नहीं मुझे उसके लिए दुख होता।
लड़कों को शादी में बात करना सिखाएं: मिशेल
मिशेल ने लड़कों के पालन पोषण से संबंधित चुनौतियों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि लड़कों को यह शुरुआत में ही सिखाना चाहिए कि उन्हें दूसरे के साथ कैसे बातचीत करनी है। उन्होंने कहा, “आप अपने बेटे को ट्रैफिक स्टॉप पर क्या करना है यह भी सिखाएं लेकिन इसके साथ ही उसे यह भी सिखाएं कि जब वह एक शादी में होता है तो उसे अपने पार्टनर के साथ कैसे बात करनी है उसे एक बेहतर पिता कैसे बनना है।” अपने इस तंज के बाद मिशेल ने इसी पॉडकॉस्ट में बराक ओबामा की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन पिता भी बताया।
आपको बता दें मिशेल ओबामा की यह बयान ऐसे समय में आया है बराक ओबामा के साथ उनके रिश्तों को लेकर खटास की खबरें आ रही थीं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही इस जोड़ो को एक नाइट आउट पर एक साथ देखा गया था। मिशेल ने बताया कि वह अभी अपने जीवन में एक बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और उसके लिए थैरेपी ले रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved