इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तबेले में दूध व्यापारी मिला लहूलुहान, मौत

तीन अन्य ने भी आत्महत्या की…युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर।  एक दूध व्यपारी (Milk traders) भैंसों (buffaloes) के तबेले में लहूलुहान मिला था। बाद में उसकी मौत हो गई। महू पुलिस (Mhow police) ने बताया कि मनोहर पिता सुंदरलाल निवासी तेलीखेड़ा (Telikheda) के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। बताया जा रहा है कि कल जब उसकी पत्नी और बेटा तबेले में दूध निकालने के लिए गए तो वह वहां लहूलुहान मिला था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri police) ने बताया कि 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई। दीपक पिता दिनेश माहेश्वरी निवासी द्वारकापुरी की एकाएक मौत के मामले में शव को पोस्मार्टम के लिए पहुंचाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। उधर पुलिस पंचनामा बनाकर परिजन से बात कर बयान दर्ज कर रही है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अजय पिता नरसिंह निवासी मारुति पैलेस की मौत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। उधर रुस्तम का बगीचा के रहने वाले पवन पिता जितेेंद्र को फांसी लगाने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पवन पुताई का काम करता था। कल वह शराब के नशे में घर आया और फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि जिस समय उसने यह कदम उठाया वह घर पर अकेला था। पत्नी मायके गई थी। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। उधर यशोदा नगर के रहने वाले अमितेष ने जहर खा लिया।

Share:

Next Post

धारा 20 की सीलिंग छूट में भी फंसी राजगृही, ढाई एकड़ सरकारी जमीन भी हड़पी

Mon Nov 7 , 2022
विवादित संस्था जागृति की विस्तृत जांच में निकलीं और भी गड़बडिय़ां… वरीयता सूची के भी पते नहीं, तो बेची जमीन की मूल फाइलें भी हो गईं गायब इंदौर। 65 एकड़ की चर्चित राजगृही कालोनी में धारा 20 सीलिंग की छूट की भी नई जानकारी सामने आई है। पिछले दिनों प्रशासन ने सूर्या गृह निर्माण के […]