विदेश

इस्राइल में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, नए कानून के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन

तेल अवीव। इस्राइल में सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों को नियंत्रित करने वाले नए कानून के प्रस्ताव का विरोध जारी है। शनिवार को एक लाख से अधिक लोग इसके खिलाफ तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए। यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा और हर्जलिया समेत देश के कई शहरों में हजारों लोगों ने ऐसी रैलियां निकालीं।


बीते हफ्ते भी तेल अवीव में ऐसे रैली में करीब 80 हजार लोग शामिल हुए थे। दरअसल, नए कानून से इस्राइली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेतन्याहू ने अपने गृह व स्वास्थ्य मंत्री आरयेह डेरी को पद से हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कर संबंधी मामले में उन्हें दोषी मानते हुए पद से हटाने का आदेश दिया था।

Share:

Next Post

ट्राले ने अचानक ब्रेक लगाए कंडक्टर ने पैर गंवाए, अब मिलेगा 23 लाख का हर्जाना

Mon Jan 23 , 2023
इंदौर। ट्रालेवाले द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए गए, जिससे एक ट्रक के कंडक्टर ने दोनों पैर गवां दिए। अब मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने उसे 23 लाख का हर्जाना दिलवाया है। सूत्रों के मुताबिक अपाहिज बलदेवभाई वैदी (21 साल) निवासी गुजरात है। वह एक ट्रक पर कंडक्टरी का काम करता था। घटना 7 फरवरी 2020 […]